आजमगढ़। जन अधिकार पार्टी ने जिले की सदर विधान सभा सीट से मंजय मौर्य को प्रत्याशी घोषित किया है। यह जानकारी पार्टी के जिला अध्यक्ष कैलाश मौर्य ने शुक्रवार को बताया कि उत्तर प्रदेश में पीस पार्टी, निषाद पार्टी, अपना दल कृष्णा पटेल गट , लोक दल एवं जन अधिकार मंच गठबन्धन बनाकर चुनाव मैदान में प्रत्याशी उतार रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस गठबन्धन के चलते गत दिवस लखनऊ में प्रधान कार्यालय पर पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव कन्या कुशवाहा पत्नी बाबू सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में जनपद की विधान सभा सीट 347-सदर में मंजय मौर्य / मृत्युंजय मौर्य को उम्मीदवार घोषित किया गया है। पार्टी के युवा प्रत्याशी सदर विधान सभा क्षेत्र के लेड़आ ग्राम सभा के निवासी है।
आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
Blogger Comment
Facebook Comment