आजमगढ़। मेहनगर थाना क्षेत्र के सैर्रा गांव मे गुरूवार की देर शाम को एक 28 वर्षीय विवाहिता संदिग्ध परिस्थिातियोंमें झुलस गई। परिजन ने आनन फानन में उसे उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले गये जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मृतिका के परिजन भी पहुंच गये। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी चन्दन विश्वकर्मा की पत्नी लीलावती गुरूवार की देर शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में आग की चपेट में आने से गम्भीर रूप से झुलस गई। परिजन ने आनन फानन मे ंउसे उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले गये जहा डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतका के पास दो बच्चे है। पति चन्दन बंग्लौर में प्राईवेट नौकरी करता है। लीलावती की वर्ष 2011 में शादी हुई थी। वह रानी की सराय थाना क्षेत्र के रूदरी गांव निवासी रामवृक्ष की पुत्री थी।
Blogger Comment
Facebook Comment