मुहम्मदपुर/आजमगढ़। गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के सिधारीगंज रानीपुर रज्मों गांव में शुक्रवार की सुबह एक 32 वर्षीय युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा लिया। घटना के वक्त परिजन घर के बाहर थे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी मृतक रफीक 32 पुत्र स्व.जलालुद्दीन की दो दिन पूर्व पत्नी रुखसाना सीढ़ियों से गिर जाने से गम्भीर रूप से घाायल हो गई थी परिजन आनन फानन में उसे उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां देर रात को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी । आशंका है की पत्नी के सदमें से रफीक ने शुक्रवार की सुबह बाजार से आने के बाद अपने कमरे में गया और सिलेंडर के माध्यम से फांसी लगा लिया। कुछ देर बाद जब घर के सदस्य आये तो देखा कि रफीक कमरे में बंद कर फांसी लगा लिया। परिजन ने आनन फानन में स्थानीय लोगो को और पुलिस को सूचना दी , मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई। बाताया जाता है कि मृतक के पास दो बच्चें है जिसमें फहीम 6,मोहम्मद 03 वर्ष का है। वह दो भाइयों में छोटा था वह क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित व्यक्ति की गाडी चलाता था।
Blogger Comment
Facebook Comment