मेहनगर/आजमगढ़। मेहनगर थाना क्षेत्र के पटना अहिआई गांव में गुरूवार की देर रात को एक 55 वर्षीय व्यक्ति की गला दबा कर हत्या कर दी गई वही बताया जा रहा है घटना का रूप बदलने को शव को फंदे से लटका दिया गया था। घटना के पीछे सम्पति विवाद बताया जा रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार पटना गांव निवासी मृतक विरेन्द्र दूबे पुत्र अवध नरायन दूबे गुरूवार की देर रात को घर में सोया था। तभी पांच की संख्या में आये लोगो ने विरेन्द्र का गला दबा कर हत्या कर दिया और शव फंदे से लटका कर फरार हो गये। घटना की जानकारी शुक्रवार की अल सुबह हुई तो परिजन में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई। वही मृतक के पुत्र प्रभात दूबे ने पुलिस को तहरीर दिया जिसमे पांच लोगो को नामजद किया है । पुत्र के अनुसार विरेन्द्र का दूसरी औरत से संबंध था और प्रापर्टी के लिए बार बार पिता जी पर दबाव बना रही थी कि पूरी प्रापर्टी उसके नाम कर दे । पिता ने उसके नाम प्रापर्टी नही किया तो रात में साजिशन उनकी गला दबा कर हत्या कर दी गयी । वही पुलिस को तहरीर मिलने पर थाना प्रभारी निरीक्षक सारनाथ सिंह ने तीन लोगो को मौके से गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तारों में राजेन्द्र पाडेंय पुत्र राजनाथ,उषा पत्नी राजेन्द्र,शोभा पत्नी विरेन्द्र को गिरफ्तार किया। जबकि फरार हुए लोगों में रीना पत्नी टोनू,टोनू पुत्र राजेन्द्र शामिल है। सूत्रो के अनूसार एक आरोपी जल्द ही एनएम पद से रिटायर हुई है। फिलहाल पुलिस मामले के हर पहलू पर गहनता से जांच में जुटी हुई है और पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट का इंतज़ार कर रही है । इस सबंध में पूछे जाने पर मेहनगर थाना प्रभारी निरीक्षक सारनाथ सिंह ने बताया कि तहरीर मिल गई है मुकदमा दर्ज कर लिया गया है साथ तीन लोगो को हिरासत में लिया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment