आज़मगढ़ 03 फरवरी 2017-- अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन पीपी सिंह ने अवगत कराया है कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 को शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में कराने के उद्देश्य से गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम के अन्तर्गत माह जनवरी 2017 में त्वरित कार्यवाही करते हुए कुल 45 अभियुक्तों को जिलाबदर किया गया है। उन्होनेे बताया कि थाना कप्तानगंज में प्रमोद मिश्रा पुत्र वंशबहाल मिश्रा, अजीत राय पुत्र शिवशंकर राय कोतवाली आजमगढ़ में लालू बरनवाल पुत्र दामोदर, मुबारकपुर में एमानुद्दीन पुत्र सरफुद्दीन, रियाज अहमद पुत्र वहीद, थाना मेंहनगर में छवि राम सिंह पुत्र पारस सिंह, पंकज पाण्डेय पुत्र चन्द्रकान्त पाण्डेय, अनिल यादव उर्फ मोनू यादव पुत्र विश्वनाथ, मेंहनाजपुर में साधु सिंह उर्फ संजय सिंह पुत्र रामनवल, सुनील राजभर पुत्र गिद्धे राजभर, भरकुष राजभर पुत्र बेचई राजभर, थाना बिलरियागंज में जीशान पुत्र इरफान, सिधारी में भोला पुत्र परदेशी, पवई में नन्दलाल चैहान पुत्र जगदेव चैहान, विनय कुमार पुत्र विद्या, राना यादव पुत्र आद्या यादव, रौनापार में प्रवीण राय पुत्र जनार्दन, दिनेश यादव पुत्र स्व0 खेदेरू यादव, चन्द्र मोहन सिंह पुत्र स्व0 सुन्दर सिंह, रानी की सराय में चन्द्रमा प्रसाद पुत्र जयन्ती, शोफीयान पुत्र मोहम्मद, सरायमीर में रवि पुत्र उमेश, रियाज पुत्र मुनीर, अहबाद पुत्र परवेज, मतलुब पुत्र दिल्लू, सुलेमान पुत्र शहनवाज, बेलाल पुत्र शहनवाज, पानफुलित पुत्र रामजग, थाना दीदारगंज में मु0 तुफैल उर्फ नन्हु पुत्र अब्दुल बहाव, अमरजीत गौतम पुत्र सफरी उर्फ डेबा, देवगांव में मो0 याकूब पुत्र अलीहुसैन, सन्तलाल पुत्र राजबलि यादव, थाना फूलपुर में प्रकाश राजभर पुत्र रामदुलार, गुडडू पुत्र रामदास, तरवां में अशोक राजभर पुत्र हरिहर, ओम प्रकाश यादव उर्फ भुट्टा पुत्र सुबेदार, जहानागंज मेें बलवन्त पुत्र केदार, नरसिंह पुत्र सुखनन्दन, जीयनपुर में भोला यादव पुत्र दीप चन्द, शहबान उर्फ बुढ़वा पुत्र इस्तेखार, सूर्यभान उर्फ भाने पुत्र हरिलाल, अतरौलिया में देवानन्द उर्फ देवा पुत्र सुन्दर यादव, विनोद उर्फ गुड्डू चैबे पुत्र जर्नादन चैबे तथा थाना गम्भीरपुर में शादाब पुत्र अब्दुलबारी, अब्दुल रहमान पुत्र अब्दुलबारी को जिला बदर किया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment