आज़मगढ़ :ल 03 फरवरी 2017-- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधान परिषद गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचन सकुशल, निष्पक्ष सम्पन्न हो गया। उन्होने बताया कि जनपद में कुल 53 मतदेय स्थलों पर प्रातः 8.00 बजे मतदान शुरू हुआ। जनपद के कुल 27,963 स्नातक वोटरों में से 14,596 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो 52.20 प्रतिशत है। उन्होनेे बताया कि क्षेत्र पंचायत कार्यालय अतरौलिया में 67 प्रतिशत, क्षेत्र पंचायत कार्यालय अतरौलिया 67 प्रतिशत, क्षेत्र पंचायत कार्यालय कोयलसा 61 प्रतिशत, क्षेत्र पंचायत कार्यालय कोयलसा 53 प्रतिशत, क्षेत्र पंचायत कार्यालय हरैया 50 प्रतिशत, क्षेत्र पंचायत कार्यालय हरैया 53 प्रतिशत, क्षेत्र पंचायत कार्यालय हरैया 35 प्रतिशत, क्षेत्र पंचायत कार्यालय महराजगंज 49 प्रतिशत, क्षेत्र पंचायत कार्यालय महराजगंज 41 प्रतिशत, क्षेत्र पंचायत कार्यालय महराजगंज 40 प्रतिशत, क्षेत्र पंचायत कार्यालय अहिरौला 61 प्रतिशत, क्षेत्र पंचायत कार्यालय अहिरौला 44 प्रतिशत, क्षेत्र पंचायत कार्यालय पवई 63 प्रतिशत, क्षेत्र पंचायत कार्यालय पवई 53 प्रतिशत, क्षेत्र पंचायत कार्यालय फूलपुर 58 प्रतिशत, क्षेत्र पंचायत कार्यालय मिर्जापुरा 57 प्रतिशत, क्षेत्र पंचायत कार्यालय तहबरपुर 57 प्रतिशत, क्षेत्र पंचायत कार्यालय तहबरपुर 55 प्रतिशत, क्षेत्र पंचायत कार्यालय बिलरियागंज 59 प्रतिशत, क्षेत्र पंचायत कार्यालय बिलरियागंज 47 प्रतिशत, क्षेत्र पंचायत कार्यालय बिलरियागंज 39 प्रतिशत, क्षेत्र पंचायत कार्यालय अजमतगढ़ 56 प्रतिशत, क्षेत्र पंचायत कार्यालय अजमतगढ़ 49 प्रतिशत, क्षेत्र पंचायत कार्यालय अजमतगढ़ 50 प्रतिशत, क्षेत्र पंचायत सूचना कार्यालय अजमतगढ़ 39 प्रतिशत, क्षेत्र पंचायत सूचना कार्यालय अजमतगढ़ 44 प्रतिशत, क्षेत्र पंचायत कार्यालय सठियांव 57 प्रतिशत, क्षेत्र पंचायत कार्यालय सठियांव 56 प्रतिशत, नगरपालिका परिषद मुबारकपुर 52 प्रतिशत, एसकेपी इण्टर कालेज आजमगढ़ 54 प्रतिशत, शिब्ली इण्टर कालेज 60 प्रतिशत, निस्वा इण्टर कालेज 51 प्रतिशत, प्रा0 पाठशाला सर्फुद्दीनपुर 63 प्रतिशत, डीएवी इण्टर कालेज 46 प्रतिशत, डीएवी इण्टर कालेज 43 प्रतिशत, नगर पंचायत निजामाबाद 80 प्रतिशत, नगर पंचायत सरायमीर 61 प्रतिशत, क्षेत्र पंचायत रानी की सराय 55 प्रतिशत, क्षेत्र पंचायत रानी की सराय 42 प्रतिशत, क्षेत्र पंचायत पल्हनी 42 प्रतिशत, क्षेत्र पंचायत पल्हनी 42 प्रतिशत, क्षेत्र पंचायत पल्हनी 43 प्रतिशत, क्षेत्र पंचायत जहानागंज 63 प्रतिशत, क्षेत्र पंचायत जहानागंज 56 प्रतिशत, क्षेत्र पंचायत मोहम्मदपुर 56 प्रतिशत, क्षेत्र पंचायत मार्टिनगंज 61 प्रतिशत, क्षेत्र पंचायत ठेकमा 57 प्रतिशत, क्षेत्र पंचायत लालगंज 61 प्रतिशत, क्षेत्र पंचायत लालगंज 50 प्रतिशत, क्षेत्र पंचायत मेंहनगर 57 प्रतिशत, क्षेत्र पंचायत मेंहनगर 52 प्रतिशत, क्षेत्र पंचायत तरवां 55 प्रतिशत तथा क्षेत्र पंचायत तरवां 57 प्रतिशत इस प्रकार कुल 53 मतदेय स्थलों पर मतदान के समाप्ति पर कुल 52.20 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके पूर्व जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई एवं पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी द्वारा डीएवी इण्टर कालेज, शिब्ली इण्टर कालेज, श्री कृष्ण पाठशाला इण्टर कालेज, विकास खण्ड बिलरियागंज, विकास खण्ड अजमतगढ़ में मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया गया। सभी जगह मतदान शान्तिपूर्ण सम्पन्न हो रहा था। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी ने कहा कि सभी मतदेय स्थलों पर फोर्स की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है। किसी भी मतदेय स्थल से गड़बड़ी की शिकायत नही पायी गयी।
Blogger Comment
Facebook Comment