आजमगढ़ : गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में शुक्रवार को दो प्रत्याशी समर्थकों के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम और आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन में एफआइआर दर्ज कराया गया। साथ ही वोटरों को बूथ तक ले जाने के कारण एक वाहन सीज किया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ अपर जिला अधिकारी प्रशासन प्रेमप्रकाश सिंह ने बताया कि मेंहनगर ब्लाक मुख्यालय पर हो रहे मतदान के समय बूथों के आसपास भाजपा समर्थित प्रत्याशी देवेंद्र सिंह और निर्दल प्रत्याशी डा. संजयन त्रिपाठी के समर्थक बैनर-पोस्टर के साथ हैंडबिल लेकर प्रचार कर रहे थे। यही नहीं उनके पास से जो भी प्रचार सामग्री पायी गई उस पर मुद्रक का नाम व पता नहीं लिखा था। इससे संबंधित दोनों प्रत्याशी समर्थकों के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 127-ए, 130 व 131 और धारा-144 के उल्लंघन में 188 के तहत एफआइआर दर्ज कराया गया। मेंहनगर बूथ पर ही एक प्रत्याशी के समर्थन में जहानागंज का एक व्यक्ति बूथों तक मतदाताओं को वाहन से ले जा रहा था जिससे उसका वाहन भी सीज कर दिया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment