.

मेंहनगर : युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी,आत्महत्या की आशंका

आजमगढ़। मेंहनगर थाना क्षेत्र के उम्मरपुर सिंहपुर ग्रामसभा स्थित परमहंस बाबा कुटी परिसर में बुधवार की सुबह 22 वर्षीय युवक का शव मिलने  से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की शिनाख्त सिंहपुर बाजार निवासी अमित यादव पुत्र खिचड़ू के रूप में की गई। परिजनों के अनुसार मृतक मानसिक अवसाद से ग्रसित था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के द्वारा आत्महत्या किये जाने की आशंका भी जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार सिंहपुर बाजार निवासी खिचड़ू यादव अपने परिवार की आजीविका चलाने के लिए वाराणसी शहर में मिष्ठान दुकान पर कारीगर के रुप में काम करता है। घर पर उसकी पत्नी मंशा देवी, पुत्र अमित यादव (22) व छोटी बेटी सिंधु रहते थे। परिजनों के अनुसार लगभग डेढ़ वर्ष से उसके पुत्र अमित की मानसिक हालत खराब चल रही थी जिसका इलाज चल रहा था। मंगलवार की शाम अमित अपनी मां से दवा लेने के लिए पांच सौ रुपये की मांग किया। मां ने जब असमर्थता जताई तो उसने जान दे देने की धमकी दी। भयवश मंसा देवी ने इकलौते पुत्र को 490 रुपये सौंप दिए। रुपए लेकर अमित घर से निकल गया और रात में वापस नहीं लौटा। बुधवार की सुबह क्षेत्र के परमहंस बाबा कुटी पर साफ सफाई करने गए लोगों ने वहां लेटे युवक को सोया समझ कर लौट गए। दिन में करीब 11 बजे कुटी के पास पशु चरा रहे लोगों ने युवक को मृत हालत में देखा और इसकी जानकारी गांव वालों को दी। मौके पर जुटे लोगों द्वारा मृतक की शिनाख्त अमित यादव के रूप में की गई। इसकी सूचना मुकामी थाने को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की तलाशी के दौरान उसकी जेब से 308 रुपये तथा कीटनाशक दवा की पर्ची मिली। घटनास्थल के पास स्थित कुएं में मृतक की जेब से मिली पर्ची वाली दवा की खाली शीशी देख लोगों ने मृतक द्वारा आत्महत्या किये जाने की आशंका जताई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया है , वहीँ एकलौते पुत्र की मौत से उसकी माँ और बहन का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है। मृतक का पिता भी सूचना मिलने के बाद घर को रवाना हो चूका था। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment