आजमगढ़। कराते एसोसिएशन आॅफ के तत्वाधान में सुखदेव पहलवान स्टेडियम में बुधवार को बालिकाओं की सुरक्षा हेतु विशेष ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ चुनाव पर्यवेक्षक उमेश गौतम ने तथा नोडल अधिकारी मतदाता जागरूकता अभियान ऋतू सुहास ने किया। डीडीसी ऋतूुु सुहास ने बालिकाओं को आत्म रक्षा हेतु कराते का प्रशिक्षण लेने व मतदान हेतु प्रोत्साहित किया और कहा की हम सभी को चाहिए की अपने घर पर व पड़ोस के लोगो को भी मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करें। कराते एसोसिएशन आॅफ के महासचिव सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि आज विशेष कैंप का आयोजन कर कॉलेज व कोचिंग की लगभग 80 बालिकाओं को आत्मरक्षा हेतु कराते का प्रशिक्षण दिया गया है। जिसमे उन्हें किसी भी प्रकार के वार से बचने व वार करने के पैतरे भी बताये गये है। साथ ही साथ मतदाताओं को आकर्षित कर जागरूक करने के लिए कराते खिलाड़ियों द्वारा आग के गोले में से कूदना,पंच व किक से मटका फोड़ना, टाइल्स तोडना,लाठी का प्रदर्शन व सेल्फ डिफेन्स के पैतरों को भी प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम में सभी आमजन से मतदान करने की अपील भी की गयी। विशेष ट्रेनिंग कैंप की संयोजिका स्वेता राय कश्यप ने बालिकाओं को आत्म रक्षा हेतु कराते कैंप में बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील की। इस मौके पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी चंद्रमौलि पाण्डेय, समाजसेवी प्रवीण सिंह, अरुण पाण्डेय नीना, कराते प्रशिक्षक दिनेश चौहान, विकास सिंह, ज्ञानेन्द्र चौहान,कुशल सिंह,काफी संख्या में प्रशिक्षु बालिकाए व दर्शक मौजूद रहें।
Blogger Comment
Facebook Comment