.

.

.

.
.

सनबीम स्कूल में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया

आजमगढ़ : औपचारिक शिक्षा की तरफ आकर्षित करने के उद्देश्य से आज से सराय जगन्नाथ  स्थित सनबीम स्कूल में एक दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया । के जी -2 के बच्चो के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए स्कूल प्रबंधक श्रीमती रमा शाह ने कहा कि बच्चे राष्ट्र की धरोहर है । इनकी सही दिशा राष्ट्र का भविष्य तय करेगा । बच्चो में प्रतिभा निखारने का काम शिक्षको और अभिभावकों का होता है । बिना दोनों के सहयोग के बच्चो की प्रतिभा में निखार नहीं लाया जा सकता है । मासूम बच्चों के जीवन में आगे बढ़ने की ललक पैदा करने के लिए स्कूल प्रबंधतंत्र पूरी तरह कटिबद्ध है विद्यालय इसको हर कीमत पर पूरा करेगा ताकि बच्चो के स्वर्णिम भविष्य को साकार किया जा सके । दीक्षांत समारोह के अनुपम आयोजन पर प्रकाश डालते हुए स्कूल की प्रधानाचार्या अंजना श्रीवास्तव ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देष्य छात्र-छात्राओं के अंदर बचपन से सर्वांगीण विकास पर बल देना है । बच्चो को केवल पुस्तकीय ज्ञान ही पर्याप्त नहीं है उनके अंदर पुस्तकीय ज्ञान के अलावा नैतिक ज्ञान भी जरूरी है । इसअवसर पर के॰जी॰ 2 ग्रुप के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया ।इसी क्रम में बच्चों द्वारा बनाए गए ग्रीटिंग कार्ड कक्षाध्यापिकाओं को भेट स्वरूप दिए गए । अध्यापिकाओं ने बच्चों को अपना आशीर्वाद  दिया एवं शुभकामनाओं के साथ सर्टिफिकेट एवं पुरस्कारों से सम्मानित किया । सभी बच्चें रंग बिरंग परिधानो में बडें मनमोहक एवं आकर्षक लग रहे थे । प्रबन्धक श्रीमती रमा शाह ने अंत में बच्चों को आषीर्वाद देकर कायक्रम का समापन किया । इस अवसर पर के॰जी॰सेक्शन के अध्यापक एवं अध्यापिकाएॅक्रमशः सुनीता यादव ,गौरी बरनवाल शशिकला ,यादव,अराधना पाण्डेय मंजितकौर ,आॅचल सिंह ,सुमन सिंह ,पूजा शर्मा ,एवं वैभव के अलावा वंशगोपाल यादव भी उपस्थित रहे ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment