.

.

.

.
.

सदर ,दीदारगंज और गोपालपुर में उमड़ी भीड़ को देख गदगद हुए अखिलेश, कहा अब तो मुम्बई -दुबई को पता है सपा की है लहर

आजमगढ़: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को जिले का तूफानी दौर किया।  दीदारगंज और गोपालपुर विधानसभा में सपा उम्मीदवारों के पक्ष में जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने भाजपा और पीएम नरेन्द्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। वहीं मुस्लिम वोट बैंक को सहजने की पूरी कोशिश की। प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मंगलवार को आजमगढ के 10 विधानसभा क्षेत्रों में सात विधानसभा क्षेत्रों में तूफानी दौरा कर रहे है। इस दौरान जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि जो हवा उत्तर प्रदेश में चल रही है उसका आजमगढ़ के लोगों को पता चल गया है। यहां तक की जब मुम्बई और दुबई में रहने वाले को जब चल गया तो यहां के लोगों को चल ही गया होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम पहले कहते थे 300 सीट जीत रहे और मऊ आते आते कहते हैं, गठबन्धन की सरकार बन रही है। आजमगढ में वे नही आयेगें। शायद इसलिए नही आयेगें क्योंकि उनको पता चल गया होगा कि यहां 10 की दसों सीटे सपा जीतेगी। इसलिए यहां आने से किनारा कर लिया। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा और मोदी जी से कहा कि यह चुनाव यूपी की जनता के भविष्य का चुनाव है। प्रधानमंत्री जी से पूछना चाहता हू कि तीन सालों तक सरकार चलाये आजमगढ और मऊ की जनता के लिए क्या फैसला लिया। यहां कोई एक काम बताएं कि उन्होंने जनता के लिए क्या किया। भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि बाबा कहते है कि बिजली नही आती। मै उनसे कहना चाहता हू कि बाबा अगर बिजली नही आती तो गोरखपुर में लगे बिजली के तारों को छूकर देखिये की बिजली आती है या नही है। मऊ में प्रधानमंत्री की रैली पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम भी कहते है कि जहां-जहां चुनाव समाप्त हो गये बिजली भी गुल होती चली गयी। लेकिन मैं पीएम से कहता हूं कि प्रदेश में पहले चरण से लेकर अब तक सभी क्षेत्रों बिजली आ रही है। पीएम के आरोपो को निराधार बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में चुनाव रहा हो या न रहा हो सरकार ने सभी को समान रूप से बिजली देने का काम किया है । मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के लोग कहते है कि रमजान में बिजली दी जाती है दीपावली में नही ये सभी आरोप बेकार है । हमने पूरे प्रदेश में चाहे वह रमजान रहा हो, दीपावली, दशहरा, होली क्रिसमस सभी त्यौहारों पर समान रूप से बिजली दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुटकी लेते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि हम लोग गांव में सच बोलने के लिए गंगा मैया की कसम खाते है। अब आप लोग क्यो नही गंगा मैया की कसम खिलाते है। प्रधानमंत्री जी जब वाराणसी से चुनाव लड रहे थे तो उन्होने कहा था कि मुझे गंगा मैया ने बुलाया है। मैं पीएम से पूछना चाहता हू कि आप गंगा मैया की कसम खाकर बताए की वाराणसी में समाजवादी सरकार ने 24 घंटे बिजली नही दिया। जनसभा में उमड़ी भीड़ से गदगद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि नोटबंदी कर लोगों को लाइनो में खड़ा करा दिया। इन लाइनो में लोगों की जाने चली गयी, कोई मुआवजा नही दिया गया लेकिन समाजवादी सरकार ने नोटबंदी के बाद लाइनों में खड़े लोगों की मौत के बाद 2-2 लाख रूपये मुआवजा वितरित किया। अखिलेश यादव ने कहा कि नोट काला सफेद नही होता बल्कि हमारा और आपका लेनदेन काला और सफेद होता है। हम नोटबंदी के लिए कही पर भी बहस के लिए तैयार है बस पीएम वह जगह बता दें । अपनी सभाओं में अखिलेश ने सदर विधानसभा प्रत्याशी दुर्गा प्रसाद यादव के लिए छतवारा में , दीदारगंज सपा प्रत्याशी आदिल शेख और गोपालपुर विधानसभा प्रत्याशी  आदि को जनता के सामने ला कर पूरा जनसमर्थन माँगा। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment