रानी की सराय/आजमगढ़। रानी की सराय थाना क्षेत्र के स्थानीय रेलवे स्टेंशन के समीप बुद्धवार को सांय काल मां से पैसा न मिलने से नाराज पुत्र ने ट्रेन के सामने छलांग लगाकर आत्महत्या कर लिया। देर शाम तक शव परिजनो के पास ही रहा। पुलिस मामले से अंजान रही। जानकारी के अनुसार बिहार प्रांत के गांव हाजीपुर जिला बैसाली निवासी मृतक पंकज कुमार 20 पुत्र कृष्णा अपने परिजनो के साथ कस्बें के रानीपोखरे के पास किराये के मकान में रहता था । बुधवार को मां और भाई बैठे थे कि पंकज ने अपनी मां से पैसा मांगा जिसपर मां ने बाद में देने को कहा। मां से पैसा न मिलने से नाराज बेटा वहां से हटा और पास से ही गुजर रही आजमगढ-से अमृतसर ऐक्सप्रेस सरयू यमुना के सामने झंलाग लगा दी। वह इंजन आगे निकल जाने से गुजर रहे डिब्बे से टकराकर घायल हो गया। परिजन भी दौड़ पडे और एम्बुलेंस से स्वास्थ्य केन्द्र ले गये जहां उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद परिजन शव लेकर घर पर चले गये। देर शाम तक तक शव पडा रहा और स्थानीय पुलिस अंजान बनी रही। मृतक पांच भाइयों में दूसरे नम्बर पर था , उसके एक बहन है।
Blogger Comment
Facebook Comment