.

15 फरवरी तक किसान गन्ना जमा करें , 50 करोड़ से ज्यादा का भुगतान हो चुका

शाहगढ़/आजमगढ़। चीनी मिल सठियांव प्रशासन ने वर्तमान पेराई सत्र के लक्ष्य के सापेक्ष सफलता पूर्वक संचालित हो रही है। वहीं गन्ने की आपूर्ति हेतु प्रथम नोटिस जारी कर परिक्षेत्र के किसानों को आगाह किया है कि किसान अपने गन्ने की आपूर्ति तत्काल करें ताकि वर्तमान सत्र को लक्ष्य के सापेक्ष गन्ने की पेराई पूरी की जा सके। 50 करोड़ सात लाख रुपये गन्ने का मूल्य कास्तकारों का भुगतान किया जा चुका है। चीनी मिल सठियांव पेराई सत्र 2016-17 में निर्धारित गन्ने की मात्रा के सापेक्ष आपूर्ति नहीं हो सकी है। चीनी मिल प्रशासन पहले से सतर्कता बरतते हुये प्रथम नोटिस जारी कर कास्तकारों से अधिक से अधिक गन्ना आपूर्ति करने हेतु आगाह कर दिया है ताकि निर्बाध गति से गन्ने की पेराई होती रहे। इस कार्य में किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पावे। चीनी मिल परिक्षेत्र के गन्ना किसान अपना गन्ना क्रय केन्द्र पर या मिल के गेट पर तौल कराकर आपूर्ति कर सकते हैं। यदि गन्ने की आपूर्ति 15 फरवरी तक किसान नही करेंगे तो चीनी मिल पर परेशानी बढ़ सकती है। ऐसे में किसान आपूर्ति के प्रति पूरी तरह से जागरुक हों और गन्ने की बुआई के लिये खेतों में बीज अवशेष छोड़ दें। गन्ने की बीज पर चीनी मिल प्रशासन किसानों को सुविध मुहैया करायेगा। किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पावे दृष्टिगत रखते हुये 23 जनवरी 2017 तक का किसानो का गन्ने का मूल्य 50 करोड़ सात लाख भुगतान करने हेतु उनके खाते में भेज दिया गया है। इस सबंध में चीनी मिल के मुख्य गन्ना अधिकारी बीपी पाडेंय ने बताया कि पूर्व में बकाया रूपये दे दिया गया और किसानों को अपील किया गया है कि 15 फरवरी तक अपना अपना गन्न चीनी मिल में तौल करा कर पर्ची ले।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment