.

कुष्ठ सेवा कालोनी में अंखड कीर्तन का समापन भव्य भंडारे के साथ सम्पन्न हुआ

आजमगढ़: सरस्वती कुष्ठ सेवा कालोनी मातबरगंज निकट सूरज टाकिज बांध के नीचे 7 फरवरी से चल रहे अष्ठ जागरण अंखड कीर्तन का समापन भव्य भंडारे के साथ सम्पन्न हुआ। जिसे पूरा क्षेत्र भक्तिभाव से गुंजायमान हो उठा। अध्यक्ष गणेश चौबे ने 'मनपवित्र पूजन करो , धन पवित्र करो दान, श्रद्धा से शिव की पूजन करो, पावो मन भर वरदान' का व्याख्यान करते हुए कहा कि इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु हम सभी ने अखंड कीर्तन का आयोजन किया था। जागरण कार्यक्रम सात फरवरी से आज की शाम तक निर्बाध्य चलता रहा। इसी के साथ भव्य भंडारे का आयोजन भी चलता रहा। सेवा कालोनी के पदाधिकारियों का कहना है कि इस अखंड कीर्तन का आयोजन अब प्रतिवर्ष किया जायेगा। समापन के अवसर पर समाजसेवी अभिषेक जायसवाल दीनू भी मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में तेतर राम, विश्वनाथ राम, गनेश, फिरंगी पासवान, देवराज राय आदि का मुख्य भूमिका रही। जिसमे सैकड़ो लोगों ने भंडारे का प्रसाद चखा। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment