.

जीयनपुर : हाई टेंशन तार की चपेट से मजदूर की मौत

सगड़ी/आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली के अंनजानशहीद गाँव में मंगलवार की देर शाम को  संदिग्ध परिस्थितयों में करेंट की चपेट में आने से मजदूर की मौके पर मौत हो गई। मृतक के परिजनो का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। जानकारी के अनुसार जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के पतार गांव निवासी एक घर का लिंटर लादते समय संदिग्ध परिस्थितयों में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से सुरेंद्र यादव 22 पुत्र रामफल यादव की मौके पर मौत हो गई। बताया जाता है कि मंगलवार की शाम को काम समाप्त होने पर सामान इकट्ठा करते समय वह 11 हजार के विद्युत् तार की चपेट में आ गया था। चर्चा है इस घटना को ठेकेदार ने मजदूर की मौत को घण्टो छिपाये रखा था । कुछ लोगो ने इसकी सूचना परिजन को दे दी मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ था, साथ घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी । सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment