शाहगढ़/आजमगढ़। चीनी मिल सठियांव में गन्ना आपूर्ति हेतु तीसरी व अन्तिम नोटिस मिल प्रशासन ने बुधवार को जारी कर दिया है। नोटिस में चीनी मिल प्रशासन ने क्षेत्र के गन्ना काश्तकारों को अवगत कराया है कि चीनी मिल गन्ने की आपूर्ति के अभाव में 18 फरवरी की सुबह बन्द हो जायेगी। सूचना जारी करते हुए जीएम बीके अबरोल ने बताया कि कई बार नोटिस जारी करने के बावजूद भी लक्ष्य के सापेक्ष गन्ने की आपूर्ति नहीं हो सकी है। ऐसे में गन्ना के अभाव में चीनी मिल को बन्द कर दिया जायेगा। काश्तकारों को अवगत होने के बाद अधिक से अधिक गन्ना आपूर्ति करने की अपील की जा रही है। बतादें कि चीनी मिल तीन माह तक पूरी क्षमता के साथ चल चुकी है।
Blogger Comment
Facebook Comment