.

फाइनल! पांच विधान की मतगणना एफसीआई व पांच की कृषि विद्यालय में,डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण

आजमगढ़। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई एवं पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी द्वारा बुधवार को मतगणना स्थल कृषि विश्व विद्यालय कोटवा एवं एफसीआई गोदाम का निरीक्षण किया गया। ज्ञातव्य हो कि आगामी 4 मार्च को विधान सभा मतदान सम्पन्न होगा। मतदान सम्पन्न होने के बाद ईवीएम एवं वीवीपैट को रखने के लिए स्ट्रांग एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण किया गया। उन्होेने बताया कि अब पॉच विधान सभा की मतगणना कृषि विश्वविद्यालय कोटवा एवं पॉच विधान सभा की मतगणना एफसीआई गोदाम में होगी। मतदान के उपरान्त आने वाली ईवीएम एवं वीवीपैट की रिसीविंग तथा स्ट्रांग रूम में रख रखाव एवं मतगणना कक्ष का निरीक्षण करते हुए फाइनल किया गया वाहनों के आने पर और जाने के लिए रास्ते के साफ-सफाई कराने के लिए अधि0 अभियंता  पीडब्लूडी को निर्देशित किया। एफसीआई गोदाम के अगल-बगल साफ सफाई करने के लिए सफाई कर्मचारियों की डयूटी लगाने के लिए सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने एफसीआई के क्षेत्रीय प्रबन्धक प्रवीण सिद्धार्थ को निर्देशित किया कि गोदाम को एक हप्ते के अन्दर खाली कराना सुनिश्चित करें। उन्होने बताया कि एफसीआई गोदाम में विधान सभा सदर, मुबारकपुर, सगड़ी गोपालपुर, अतरौलिया तथा कृषि विश्व विद्यालय कोटवां में विधान सभा  लालगंज, फूलपुर, दीदारगंज, मेंहनगर तथा निजामाबाद की मतगणना एवं मतदान के उपरान्त ईवीएम तथा वीवीपैट की रिसीविंग भी  सम्बन्धित विधान सभा  की निर्धारित स्थल पर होगी। निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र वर्मा, पुलिस अधीक्षक नगर शकील अहमद खॉ, पुलिस अधीक्षक यातायात हफीर्जुरहमान, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पीपी सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीके गुप्ता, एसओसी सोमनाथ मिश्र, डिप्टी आरएमओ सुनील भारती, राजकीय निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर पीएन सिंह उपस्थित थें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment