.

जीयनपुर : दबंगों ने घर में घुस कर की मारपीट, एसपी दरबार पहुंचा पीडित परिवार

आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बासूपूर ग्राम निवासिनी विधवा महिला भानमती देवी ने बुधवार को पुलिस कप्तान से गाँव के दबंगों द्वारा उसकी जमीन पर जबरन कब्जा कर निर्माण कराने तथा मना करने पर उसके घर में घुसकर महिलाओं से मारपीट करने का आरोप लगाते हुए दबंगों के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए दबंगो के खिलाफ तत्काल कार्यवाही करने एवं जबरन किए जा रहे निर्माण कार्य रोकवाने की माँग की है। उसने स्थानीय थाने की पुलिस पर मिली भगत का आरोप भी लगाया है। पीड़िता भानमती देवी ने बताया कि गाँव के कतिपय दबंग लोग उसके घर भूमि घरी जमीन पर जबरन कब्जा करने की नियत से अवैध तरीके से निर्माण करा रहें है मना करने पर उसकी अनुपस्थिति में उसके घर में घुसकर उसकी बहुओं व दो अपाहिज बच्चों से अभद्रता की और जान मारने की धमकी दी। उसने बताया कि उसके पति की मृत्यु के बाद उसकी बासूपार निकट में स्थित भूमिधरी जमीन आराजी सं.382मि.107एयर उसके बेटों के नाम माल अभिलेख में दर्ज है। लबेरोड स्थित इसकी जमीन पर गाँव के कतिपय दबंग कब्जा कर रहे है। दबंगों से उसे व उसके परिवार के जान व माल का खतरा उत्पन्न हो गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment