.

भरस्टाचार की पराकाष्ठा :आचार संहिता उल्लंघन में फंसता देख पूर्ति विभाग की वेबसाइट करा दी अपडेट

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष एवं सभासद आनन्द देव उपाध्याय ने बुधवार को जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी से आदर्श आचार संहिता का उलंघन कर रहे जिला पूर्ति कार्यालय में पूर्ति निरीक्षण के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उसे जिले से बाहर स्थानान्तरित करने की मांग की है। श्री उपाध्याय ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी पूर्तिनिरीक्षक द्वारा, पाक गृहस्थी योजना का राशन कार्ड बनाते हुए आचार संहिता का उलंघन किया गया। उन्होंने बताया कि नगर पालिका परिषद द्वारा आपूर्ति कार्यालय को भेजे गये हजारों पाक गृहस्थी राशन कार्ड आवेदन पत्र विभाग  द्वारा जहाँ काफी समय से लम्बित रखा गया है वहीँ  पैसे लेकर दलालों द्वारा पूर्ति निरीक्षक के प्राप्त आवेदनों की तत्काल फीडिगं 4, 5एवं 6जनवरी को कर दी गयी और आचार संहिता का भी ध्यान नहीं रखा गया। उन्होंने प्रमाण देते हुए बताया कि विभाग की ऑनलाइन वेबसाइट  पर आचार संहिता जारी होने के बाद भी 4, 5, 6जनवरी को नए राशन पत्र  फीड की गयी वह भी पात्र गृहस्थी के हेड में।  उनके द्वारा जब वेबसाइट के प्रिंटआउट समेत यह सूची प्रेषित कर जिलाधिकारी से शिकायत की गयी तो विभागीय माफियों ने जिलाधिकारी के जांच के आदेश पर बौखलाहट में वेबसाइट से उन नामों को हटा दिया गया , जो की सरासर भरस्टाचार है । इस मामले में सभासद आनंद देव उपध्याय ने जिलाधिकारी से प्रकरण को तत्काल संज्ञान में लेते हुए पूर्ति निरिक्षक के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उसे हटाने की मांग की है। गौर तलब है की सभासद के आरोप के बाद डीएम के आर्डर से घबराये विभागीय लोगों ने ने रातो रात विभाग की वेबसाइट पर परिवर्तन करा दिया जबकि सभासद के पर तारीख के हिसाब से वेबसाइट का प्रिंट आउट भी मौजूद है। यह मामला इस बात का इशारा करता है की किस तरह पूरा तन्त्र भरस्टाचार में लिप्त है।   

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment