आजमगढ़ : चुनाव आयोग के निर्देश पर प्रदेश के सुरक्षा मुख्यालय से स्थानांतरित होकर आजमगढ़ क्षेत्र में आए जिले के नवागत पुलिस उपमहानिरीक्षक उदयशंकर जायसवाल ने कार्यभार ग्रहण कर लिया। बुधवार को पुलिस लाईन परिसर स्थित सभागार में उन्होंने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान आर्दश आचार संहिता का अक्षरश: पालन कराना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। पूरे परिक्षेत्र में निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिए अवैध शराब व अवैध असलहों के कारोबार पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। प्रशासन अपराधी प्रवृति लोगों के खिलाफ किसी भी सीमा तक कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की सतर्कता से आमजन के साथ ही प्रशासन को भी सुकून मिला है। उन्होंने निष्पक्ष चुनाव व लोक तंत्र को ज़िंदा रखने की हिमायत करते हुए लोगों से सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाली अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। साथ ही नामांकन पत्र की जांच व नाम वापसी के बाद मंडल के सभी जनपदों की सीमा सील करने की भी बात उन्होंने कही। डीआईजी ने गांवों में अधिकारियों द्वारा बैठक कर ग्रामिणों को भयमुक्त वातावरण में मतदान करने के लिए प्रेरित करने की जरूरत बताया। उप पुलिस महानिरीक्षक उदयशंकर जायसवाल 1982 बैच के पीपीएस और 2002 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इसके पूर्व वह प्रदेश के बांदा, गोंडा, मैनपुरी आदि जनपदों में बतौर एसपी रह चुके हैं। जिले में डीआईजी का पद सम्भालने के बाद उन्होने कहा कि वह पड़ोसी जनपद के मूल निवासी हैं और इस जिले में लगभग 22 वर्ष पूर्व अपर पुलिस अधीक्षक पद पर अपनी सेवा दे चुके हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान शराब, पैसा या अन्य सामाग्री बांटने वालो पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इसके अतिरिक्त मंडल के तीनों जनपदों में अवैध शराब कारोबारियो और अवैध असलहाधारियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
Blogger Comment
Facebook Comment