आजमगढ़। जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई द्वारा विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 को शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष, पारदर्शी तथा भयमुक्त वातावरण में कराये जाने के उद्देश्य से अब तक की गयी तैयारियो की समस्त विधान सभा क्षेत्रों के प्रेक्षक गणों की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में बुधवार को समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद बहुत बड़ा है इसमें 8 तहसीलें, 22 विकास खण्ड, 2 नगर पालिका, 11 नगर पंचायतें तथा 10 विधान स•ाा क्षेत्र है। विधान सभावार मतदाताओ की संख्या, पुरूष/महिला के सम्बन्ध में अलग-अलग, जेण्डर रेसियों, ईपीक रेसियों, अबसेन्ट, शिफ्टेट, डूप्लिकेट वोटर, मतदाता फोटो पहचान पत्र के वितरण, मतदेय स्थल/मतदान केन्द्र पर विद्युत, पानी, शौचालय, फर्नीचर, शेड, रैम्प की उपलब्धता, जोन/सेक्टर, क्रिटिकल/वल्नरेबुल बूथ पर लगाये गये वेब कास्टिंग, विडीयो ग्राफी, माइक्रो आब्जर्वर, सीयू, बीयू, वीवीपैट की उपलब्धता, आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने के लिए गठित टीम, एमसीसी के अन्तर्गत दीवालों पर वाल पेटिंग हटाये जाने, नोटिस दिए जाने, एफआईआर दर्ज किए जाने, जॉच के दौरान, कैश, अवैध शस्त्र, अवैध शराब के पकड़ने के सम्बन्ध में, शस्त्र लाइसेन्स जमा कराये जाने के सम्बन्ध में, गैगेस्टर, बाउन्ड डाउन, नोटिस जारी किये जाने के सम्बन्ध में, मतदान टोली के प्रस्थान स्थल, मतदान के उपरान्त सील्ड ईवीएम, वीवीपैट की वापसी, स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल, कन्ट्रोल रूम के विधान स•ाावार नम्बर तथा टोल फ्री नं0, सुविधा एवं समाधान ऐप तथा अन्य आईटी एप्लीकेशन, स्वीप के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता पैदा करने के सम्बन्ध में अब तक किए गये प्रयास, दिव्यांग वोटर, स्मार्ट वोटर के सम्बन्ध में विस्तार से प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी दी गयी। पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी द्वारा कानून व्यवस्था, गुण्डा एक्ट, जिला बदर, फोर्स की तैनाती, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में की गयी कार्यवाही के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गयी।
Blogger Comment
Facebook Comment