जीयनपुर/आजमगढ़। भारतीय स्टेट बैंक बेलकुंडा पैसा लेने गई महिला का बैंक के गेट में चैनल में हाथ फंसकर टूट गया। स्थानीय लोगो की मदद से उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार रौनापार थाना क्षेत्र के भा रतीय स्टेट बैंक बेलकुंडा में हसनपुर गांव निवासी सुशीला देवी 45 वर्ष पत्नी महेंद्र कुमार बुधवार की सुबह 10 बजे बैंक पर लाइन लगाकर खड़ी हुई थी । जैसे ही 11 बजे के करीब बैंक पर इकट्ठा भीड़ अंदर घुसने का प्रयास कर रहे थे कि भीड़ में महिला भी चपेट में आ गई। और उसका हाथ चैनल में फंस कर टूट गया। स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए लाटघाट ले गए फिर उसे सदर अस्पताल भेज दिया गया। महिला पैसा लेने के लिए लाइन में लगी थी पैसा लेने वालों की काफी भारी भीड़ हो गई थी। वह अभी अंदर घुसने का प्रयास कर रही थी कि अचानक भीड़ का दबाव बना और उसका हाथ चैनल में फंस गया और फ्रैक्चर हो गया । इसके बाद थानाध्यक्ष रौनापार सुरेश चंद मौके पर आए और भीड़ को नियंत्रित किया। शाखा प्रबंधक बिहारी लाल चौरसिया ने बताया कि भारी भीड़ हो गई थी बाहर की भीड़ के दबाव में आकर ही उसे चोट लगी। जबकि पैसा पर्याप्त है और लोगों को पैसा दिया जा रहा है। जनता अनावश्यक भीड़ लगाई रहती है पैसे की कहीं कोई किल्लत नहीं है।
Blogger Comment
Facebook Comment