.

जिले के विकास में समाजवादी पार्टी का बडा योगदान रहा है - नफीस अहमद

आजमगढ। विधानसभा क्षेत्र गोपालपुर के भीमबर में नुकक्डसभा व क्षेत्र में भ्रमण कर सपा उम्मीदवार नफीस अहमद ने सपा सरकार के उपलब्धियों को लोगों के सामने रखा और मतदान की अपील की। छात्र जीवन में राजनीति में आये नफीस अहमद ने समाजवादी पार्टी के टिकट पर गोपालपुर क्षेत्र से अपनी मजबूत दावेदारी प्रस्तुत की है। सभा को सम्बोधित करते हुए नफीस अहमद ने कहा कि जिले के विकास में सपा सरकार का एक बडा योगदान रहा है। सपा ने जिले केा मंडल का दर्जा दिलाने से लेकर विकास की जिले में नीव रखी और विकास के एक एक ईट पर समाजवादी पार्टी का नाम लिखा है। उन्होने कहा कि गोपालपुर विधान सभा क्षेत्र की उपेक्षा हमेशा  से अन्य सरकारों ने किया लेकिन सपा सरकार ने क्षेत्र मे सड़क व बिजली के क्षेत्र मे काफी कुछ काम किया है और घाघरा नदी पर पुल सपा सरकार की देन है जिसका अभी निर्माण चल रहा है।  उन्होने कहा कि इस पुल के निर्माण हो जाने से न केवल गोपालपुर व सगडी विधानसभा क्षेत्र के लोगों को फायदा होगा बल्कि जिले की जनता व क्षेत्रीय लोगों को विकास के क्षेत्र में मददगार साबित होगा। सभा के बाद उन्होने दर्जनों गांवो में भ्रमण कर जनसम्पर्क किया। इस दौरान प्रवीण दीक्षित,राधेष्याम, बलराम, पप्पू यादव, परितोष त्रिपाठी, राजेश , रफीक आदि लोग मौजूद रहे।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment