आजमगढ़। जनपद के बेलइसा कृषि मंडी में व्याप्त दुर्व्यस्थाओं को लेकर नाराज फल व्यवसाईयों ने गुरुवार को मंडी परिषद कार्यालय पर हंगामा किया। मंडी समिति के सचिव से हुई वार्ता के बाद व्यवसाई शांत हुए। मंडी समिति में लंबे समय से व्यापारियों के लिए दुकान आवंटन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है। ऐसे में मंडीयों को आनलाईन व्यवस्था से जोड़ दिए जाने के बाद शासन के निर्देश के बाद मंडी परिसर में अवैध रूप से अतिक्रमण करने वाले व्यवसाईयों के खिलाफ नोटिस जारी किया जाना है। इस बात की भनक लगते ही मंडी परिसर में फलों के आढ़ती उद्वेलित हो गए। परिसर के अंदर व्याप्त दुर्व्यवस्थाओं को लेकर व्यवसाईयों ने मंडी सचिव कार्यालय पर हंगामा खड़ा कर दिया। फल व्यासाईयों के प्रतिनिधि मंडल व मंडी समिति के सचिव जयप्रकाश सिंह के बीच हुई वार्ता के बाद मामला शांत हुआ। सचिव ने मंडी परिसर में किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए शासन के निर्देश पर नोटिस जारी किए जाने की बात कही। वहीं व्यापारियों ने परिसर में जगह सुरक्षित किए जाने के साथ ही पेयजल, सफाई व प्रकाश व्यवस्था पर भी सचिव का ध्यान आकृष्ट कराया।
Blogger Comment
Facebook Comment