आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की शाम छोटी बहन के साथ शौच के लिए सिवान में गई नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 12 वर्षीय बालिका बुधवार की शाम करीब 5 बजे अपनी छोटी बहन के साथ शौच के लिए गांव के सिवान में गई थी उसी दौरान गांव का ही किशोरवय लड़का उसकी बड़ी बहन को पकड़ लिया और एकांत में ले जाकर उसके साथ मुंह काला करने लगा यह देख पीड़िता की छोटी बहन भागकर घर पहुंची और परिजनों को सारी बात बताया। घटना की जानकारी के बाद गांव के लोग भागकर सिवान में पहुंचे तब तक आरोपी अपने कुकृत्य को अंजाम देकर फरार हो चुका था। पीड़ित बालिका के साथ परिजन थाने पहुंचे। पुलिस ने परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। महिला पुलिस अभिरक्षा में पीड़ित बालिका को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment