.

समाजवादी पार्टी ने अपने घोषणा पत्र को पूरी ईमानदारी से लागू किया - आदिल शेख

 आजमगढ। दीदारगंज विधानसभा क्षेत्र के पल्थी बाजार में सपा प्रत्याशी के समर्थन में एक नुक्कड सभा का आयोजन किया गया। सभा को सम्बोधित करते हुए विधायक व प्रत्याशी आदिल शेख ने कहा कि प्रदेश के मुख्य मंत्री की हमेशा से सोच रही है कि प्रदेश का विकास हो और समाजवादी पार्टी ने अपने घोषणा पत्र को पूरी ईमानदारी से न केवल लागू किया बल्कि योजनाओं को लाभार्थियों तक पहुंचाया भी। जिसमें बडी संख्या में छात्र-छात्राओं को लैपटाप उपलब्ध कराये जाने की अनोखी पहल है । इसके अलावा सरकार ने तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू किया। किसानों को खाद, बिजली पानी व किसान बीमा योजना का लाभ दिया गया। आदिल शेख ने कहा कि विधायक बनना मेरा उददेष्य नही है मै जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहा हूं और आगे भी क्षेत्र के विकास और सेवा के लिए खडा रहूंगा। उन्होने कहा कि क्षेत्र में अभी तक जो विकास हुआ है वह जनता के सामने है आजादी के बाद यदि क्षेत्र के विकास के लिए किसी ने काम किया तो समाजवादी पार्टी ने । अपने कार्यकर्ताओं का आहवान करते हुए कहा कि इस समय प्रत्यारोप का दौर ऐसे में हमें लोगों के बीच अपने व प्रदेश सरकार के किये गये कार्यो को लेकर जाना है और उसे बताना है। उन्होने कहा कि 04 मार्च को बूथों तक हमारे वोट पहुंच सके इसके लिए सभी को पूरी तरह से तैयार रहना होगा। सभा के दौरान राजेश , निनकू, रामदवर, अभिषेक, गुडडू, बनवारी, सभाजीत, प्रमोद, आदि लोग मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment