आजमगढ़। परिवहन विभाग में ड्राइविंग लाइसेंस जारी किये जाने का कार्य बन्द होने का आरोप लगाते हुए शनिवार को अनेक अभ्यर्थियों ने हंगामा करते हुए सड़क जाम करने का प्रयास किया और जिलाधिकारी से लाइसेंस जारी कराने की मांग की है। पीड़ित अभ्यर्थियों का कहना है कि वे कई दिनों से लम्बी-लम्बी कतारों में खड़ें हो रहे हैं। परन्तु उनका लाइसेंस नहीं बनाया जा रहा है। जबकि सुविधा शुल्क देने वाले और प्रभावशाली लोगों का लाइसेंस बनाया जा रहा है। पीड़ितों ने बताया कि वे जिले के लोग दूर दराज से आते हैं, कतारों में लगते हैं परन्तु उनका लाइसेंस नहीं बन पा रहा है। जिससे उनका किराया भाड़ा भी रोज बेकार जा रहा है। पीड़ितों ने जिलाधिकारी से आवेदकों का लाइसेंस बनवाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने की माँग की है।
Blogger Comment
Facebook Comment