आजमगढ़ : शहर कोतवाली व तरवां थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात चोरों ने किराना दुकान व निजी विद्यालय पर धावा बोला। नकदी व रिचार्ज कूपन सहित लगभग 47 हजार की संपत्ति समेटकर चोर फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार नगर के कटरा मोहल्ला निवासी जितेंद्र साहू पुत्र स्व. रामदास साहू कोलपांडेय ग्रामसभा के रमायन मार्केट में किराना की दुकान करता है। शुक्रवार की रात करीब नौ बजे वह दुकान बंद कर अपने घर चला गया। रात में किसी समय चोर पुलिस गश्त को चुनौती देते हुए दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। चोर कैशबाक्स में रखी नकदी व रिचार्ज कूपन सहित लगभग 17 हजार की संपत्ति समेट ले गए। घटना की जानकारी पीड़ित दुकानदार को शनिवार की सुबह दुकान पहुंचने पर हुई। इसकी सूचना पीड़ित ने पुलिस की 100 नंबर डायल सेवा पर दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के बाबत पुलिस को अवगत कराया गया था , लेकिन आज तक क्षेत्र में पुलिस गश्त नहीं लगाई गई। इस मार्केट के समीप स्थित साईं मंदिर पर अक्सर आने वाले प्रशासन के बड़े अधिकारियों से लोगों ने क्षेत्र में पुलिस ड्यूटी लगाने की बात भी कही थी लेकिन आज तक लोगों को पुलिस सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई। लोगों का कहना है कि पिछले तीन माह के भीतर क्षेत्र में आधा दर्जन चोरी की घटनाएं हुई लेकिन एक भी घटना का पर्दाफाश आज तक नहीं हो सका। वहीँ तरवां थाना क्षेत्र के बरेहता में स्थित निजी विद्यालय में शुक्रवार की रात चोर कार्यालय का ताला तोड़कर अलमारी में रखी 40 हजार नकदी व विद्यालय से संबंधित अभिलेख उठा ले गए। घटना की जानकारी विद्यालय परिवार को शनिवार की सुबह हुई। इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय सिंह ने मुकामी थाने में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है।
Blogger Comment
Facebook Comment