आजमगढ़ 05 फरवरी 2017 -- जनपद में पहली बार विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए मन्दुरी हवाई पट्टी पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एयर स्टीक पैराग्लाइडिंग शो का जिलाधिकारी सुहास एलवाई द्वारा शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर उन्होने एयर स्टीक पैराग्लाइडिंग पर बैठ कर 04 मार्च 2017 को होने वाले विधान मतदान के दिन सभी मतदाताओं से अपने मत का प्रयोग करने की अपील की । उन्होने कहा कि पहली बार शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए मतदाताओं में जागरूकता पैदा की जा रही है। स्वीप की प्रभारी ऋतु सुहास द्वारा भी एयर स्टीक पैराग्लाइडिंग पर बैठ कर बैंनर के माध्यम से सभी मतदाताओं को 4 मार्च 2017 के दिन अपने मत का प्रयोग करने के लिए अपील किया। एयर स्टीक पैराग्लाइडिंग को बनाने वाले तहसील लालगंज के ग्राम-अमौड़ा के बाल मुकुन्द राय ने बताया कि बचपन से मेरी इच्छा थी हवाई जहाज एवं हेलीकाप्टर पर घमने की। इसी इच्छा को मैनें मूर्त रूप देकर इसे बनाया। इस एयर स्टीक पैराग्लाइडिंग को फ्लाइंग एकेडमी में टेस्ट कराया गया और बताया कि यह बहुत ही सुरक्षित है। यह एयर स्टीक पैराग्लाइडिंग एक्ट्रा सुपर प्रीमियम पेट्रोल से चलता है। यह एक बार प्रति घन्टा 50 कि0मी0 की रफ्तार से 100 कि0मी0 की दूरी तय कर सकता है। इस एयर स्टीक पैराग्लाइडिंग में पायलट के अलावा एक व्यक्ति बैठ सकता है। यह एयर स्टीक पैराग्लाइडिंग लोगों के बीच आकर्षण का केन्द्र बना रहा। इस एयर स्टीक पैराग्लाइडिंग की उड़ान को देखने के लिए आस-पास के गांव के लोगों की भीड़ इक्कठा हो गयी। इस अवसर पर एयर स्टीक पैराग्लाइडिंग के पायलट अतुल जी, सहायक पायलट रवि जी, सहायक मेम्बर आकाश, के अलावा पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी, मिशन अस्पताल कें डाक्टर अशोक सिंह, डेन्टल कालेज चक्रपान पुर के डा0 कृष्ण मोहन त्रिपाठी, समाजसेवी प्रवीण सिंह, व्यापार मण्डल के सन्त प्रसाद अग्रवाल, प्रतिभा निकेतन के प्रबन्धक रमाकान्त वर्मा, आरएसओ चन्द्रमौली पाण्डेय, सुधीर अग्रवाल आदि गणमान्य लोग उपस्थित थें।
Blogger Comment
Facebook Comment