.

अब नए नये कलेक्ट्रेट भवन में ही होगा सभी विधानसभाओं का नामांकन

आजमगढ़ 05 फरवरी 2017 -- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2017 के निर्वान हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार निर्धारित 07 फरवरी 2017 को रिटर्निगं आफिसर द्वारा अधिसूचना जारी करने के साथ ही नामांकन प्रारम्भ हो जायेगा। उन्होेने बताया कि जनपद में 10 विधान सभा निर्वाचन क्षे़त्रों के नामांकन हेतु स्थल का चयन कर लिया गया है। सभी विधान सभा के क्षेत्रों का नामांकन प्रत्याशियो की सुविधा के अनुसार सिविल लाइन स्थित नये कलेक्ट्रेट भवन में होगा। उन्होने बताया कि विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 343-अतरौलिया नई कलेक्ट्रेट के प्रथम तल पर बैंक का कक्ष संख्या-34, 344-गोपालपुर नई कलेक्ट्रेट के प्रथम तल पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन का न्यायालय कक्ष संख्या-30, 345-सगड़ी नई कलेक्ट्रेट के प्रथम तल पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व का न्यायालय कक्ष संख्या-31, 346-मुबारकपुर नई कलेक्ट्रेट के प्रथम तल पर मुख्य राजस्व अधिकारी का न्यायालय कक्ष संख्या-32, 347-आजमगढ़ नई कलेक्ट्रेट के प्रथम तल पर अतिरिक्त मजिस्टेªट प्रथम का न्यायालय कक्ष संख्या-33, 348-निजामाबाद नई कलेक्ट्रेट के द्वितीय तल पर उप संचालक चकबन्दी का न्यायालय कक्ष संख्या-42, 349-फूलपुर नई कलेक्ट्रेट के द्वितीय तल पर बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी का न्यायालय कक्ष संख्या-50, 350-दिदारगंज नई कलेक्ट्रेट के द्वितीय तल पर एआईजी स्टाम्प का न्यायालय का कक्ष संख्या-81, 351-लालगंज (अनु0जा0) नई कलेक्ट्रेट के द्वितीय तल पर अतिरिक्ट मजिस्ट्रेट द्वितीय का न्यायालय का कक्ष संख्या-52 तथा 352-मेंहनगर (अनु0जा0) विधान सभा नई कलेक्ट्रेट के द्वितीय तल पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट (तृतीय) का न्यायालय कक्ष संख्या-53 नामांकन स्थल का निर्धारण किया गया है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment