सगड़ी/आजमगढ़। सगड़ी तहसील के जीयनपुर बाजार में आजमगढ़-गोरखपुर रोड पर शुक्रवार की ट्रक का गुल्ला टूटने से 7 घंटे तक 3 किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा। जिससे गाड़ियों की लम्बी लाइन लगी रही मुख्य मार्ग से गुजरने वाले लोगों को आवागमन में बाधा उत्पन्न हुई व बाजार वासी भी परेशान रहे। शुक्रवार को गिट्टी लदी ट्रक सुबह पांच बजे जीयनपुर मुख्य बाजार से होकर गुजर रही थी कि अचानक ट्रक का गुल्ला टूट जाने से सड़क पर ही खड़ी हो गई। जिसको सही करवाने में 7 घंटे लग गए जिससे गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई 3 किलोमीटर तक सड़क गाड़ियों की लंबी लाइन से भरा रहा । मुख्य मार्ग से होकर जाने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा । जाम की स्थिति से बाजारवासी भी परेशान रहे। दोपहर में एक बजे के बाद ट्रक ठीक हुई जिसके बाद ही जाकर गाड़ीयों की लंबी लाइन व जाम से मुक्ति मिली इस बीच मुख्य मार्ग से होकर जाने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा तथा बाजार वासी भी परेशान रहे। यही नही यात्रिआें को भारी कठिनाईयों को सामना करना पड़ा।
Blogger Comment
Facebook Comment