आजमगढ़। विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 के होने वाले चुनाव में शुक्रवार को चौथे दिन शुक्रवार को विधान सभा वार नाम निर्देशन पत्र खरीदनें एवं नामांकन करने वालों में विधान सभा अतरौलिया से नाम निर्देशन पत्र खरीदने में राम प्रकाश प्रजापति निर्दल से 1 सेट तथा नामंकन करने वालों में त्रिलोकी नाथ भाकपा पार्टी से नामांकन किया। विधान सभा मेंहनगर से नामंकन करने वालों में कल्पनाथ पासवान सपा, विद्या चैधरी बसपा, रामवृक्ष सीपीएम से, विधान सभा लालगंज में नामांकन नॉमिनेशन-करने वालों में आजाद अरिमर्दन बसपा से, विधान सभा सगड़ी नाम निर्देशन पत्र खरीदने में अजय कुमार गौतम जनता सेवा पार्टी से 2 सेट, राजेश कुमार निर्दल 2 सेट, सच्चिदानन्द भाजपा 3 सेट, तथा नामंकन करने वालों में जयराम पटेल सपा से 2 सेट में, विधान सभा मुबारकपुर से नामांकन करने वालों में शाह आलम बसपा से, विधान सभा दीदारगंज नाम निर्देशन पत्र खरीदने में राम सिंह यादव राष्ट्रीय लोक दल से 1 सेट, श्रीमती अर्चना निर्दल से 2 सेट तथा नामंकन करने वालों में आदिल शेख सपा से, विधान सभा फूलपुर नाम निर्देशन पत्र खरीदने में माजविक्कर बहुजन मुक्ति पार्टी से 1 सेट तथा नामंकन करने वालों में अबुल कैश बसपा से 2 सेट में, विधान सभा निजामाबाद से नाम निर्देशन पत्र खरीदने में राधे श्याम यादव पीस पार्टी से 1 सेट तथा नामंकन करने वालों में आलमबदी आजमी सपा से तथा गोपालपुर विधान सभा से नामंकन करने वालों में वीना भारतीय बहुजन परिर्वतन पार्टी, राजाराम यादव बहुजन मुक्ति पार्टी तथा हरिहर प्रसाद पाण्डेय ने फेडरल डेमोक्रेटिक पार्टी से नामांकन किया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment