आजमगढ़। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में सिविल लाइन स्थित नये कलेक्ट्रेट भवन में शुक्रवार को बैंकर्स की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होने कहा कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से चुनाव आयोग द्वारा समस्त प्रत्याशियों को करेन्ट खाता खोलने का निर्देश दिया गया है। उन्होने कहा कि राजनैतिक दलों द्वारा शिकायत की जा रही है कि बैंकों में खाते नही खोले जा रहे है। तथा कोई सहयोग भी नही किया जा रहा है। इस शिकायत को जिलाधिकारी ने संज्ञान में लेते हुए सभी बैंको को निर्देशित करते हुए कहा है कि अलग काउन्टर खोल कर प्रत्याशियों को चालू खातें खोल कर उसका चेकबुक भी उपलब्ध कराया जाय। उन्होने कहा कि खाता एवं चेकबुक देने में प्रत्याशियों को सुविधाये दे। आम नागरिकों कीे तरह से उनके साथ व्यवहार न करें। उन्होने बैंको के प्रबन्धकों को निर्देशित करते हुए कहा कि संवेदनशील होकर कार्य करें। जनपद में कैश की कही भी किल्लत न रहे इसके लिए बैंक के लोग सर्तक रहें। मुख्य कोषाधिकारी श्रीनाथ सिंह कुशवाहा ने बताया कि 10 लाख से उपर के कैस निकालना संदिगध होता है। इसकी सूचना मुख्य कोषाधिकारी एवं आयकर विभाग को उपलब्घ करायें। चुनाव में प्रत्याशियों को खर्च करने के लिए 28 लाख रू0 की सीमा निर्धारित है जिसमें 20 हजार रू0 के उपर का भुगतान चेक के माध्यम से तथा तथा रू0 20 हजार के नीचे का भुगतान नकद कर सकते है। उन्होने कहा कि प्रत्याशी अपने प्रत्येक दिन के खर्चो का ब्यौरा अपने रजिस्टर में प्रतिदिन दर्ज करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पीपी सिंह, लीड बैंक अधिकारी मनोज कुमार सहित सभी बैंकों के मैनेजर उपस्थित थें।
Blogger Comment
Facebook Comment