.

मुबारकपुर : मतदान के प्रति छात्राओं ने किया जागरूक

शाहगढ़ /आजमगढ़। एवरग्रीन पब्लिक स्कूल मुबारकपुर के परिसर में शुक्रवार को मतदाता जागरुकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्राओं ने प्रति•ाागकर मताधिकार का प्रयोग करने पर बल दिया। मत, मताधिकार और मतदान लोकतंत्र की है पहचान। संगोष्ठी में छात्राओं ने कहा कि आगामीं चुनाव में चार मार्च को सभी मतदाता बूथ पर जाकर अपने पसंदीदा नेता को वोट करें। मतदान के दिन हम अपने इस महत्वपूर्ण अधिकार का प्रयोग करके ही देश के लोकतंत्र को शसक्त व मजबूत बना सकते हैं। यह अधिकार भारत के देशवासियों को पाकर अपने आपको गौरवान्वित महूसस करना चाहिये। मताधिकार के बारे में हम सभी छात्राओं को घर-घर जाकर लोगों को मताधिकार के प्रयोग के बारे में बताना होगा, तभी लोग इसकी महत्ता को समझ सकेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षत प्रबन्धक अब्दुस्सलाम व संचालन इरशाद अहमद ने किया। इस अवसर पर विद्यालय की सैकडों छात्राओं के अलावा जमालूद्दीन, आतिफ आलवी मन्दे, अब्दुल कलाम, निशा जमाल, नाजरा खातून, फरहाना बानों आयशा, सलमा, सुनिता, संगीता आदि छात्रायें शामिल थीं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment