बूढ़नपुर/आजमगढ़। बूढनपुर तहसील क्षेत्र के मां श्रृंगारी महिला महाविद्यालय भरौली कोयलसा के तत्वाधान में 7 दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन मां श्रृगारी बालिका इंटर कालेज के प्रांगण में किया गया। समापन समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक उदयराज यादव नें कहा कि यह कार्यक्रम आज के समाज के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। जिसके तहत मलिन बस्तियों की सफाई, युवा, महिला,वृद्धों, बच्चों को सफाई के प्रति जागरूक करना, अपने आसपास के निरक्षर लोगों को साक्षर बनाना, पौधरोपण के प्रति जागरूक करना बिना कारण के वनों का कट जाने से प्रकृति भी हमसे नाराज चल रही है। समाज में इन दिनो समाज में लड़की-लड़कों में भेद करते हुए गर्भ में पल रहे बच्चों का लिंग परीक्षण कराकर बच्ची का लिंग पाए जाने की दिशा में भ्रूण हत्या की प्रवृत्ति दिन प्रतिदिन बढती जा रही है। जिसके लिए स्वयंसेवको की जिम्मेदारी बनती है कि लोगोे को इस घृणित कृत्य को करने से रोकने के लिए प्रेरित करें। इसी के साथ कहा गया की शिविर में 7 दिनों में सिखाए जाने वाले कृत्य को जीवन में भी आत्मसात करें तभी इस शिविर का असली मकसद प्राप्त होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रबन्धक बी.के यादव नें कहा कि इन सात दिनोें मे जीवन जीने की कला स्वयं सेवको को पूरी तरह से सिखा दी जाएगी। ताकि स्वयं सेवक आने वाली रूढ़ियों, अंधविष्वासों पर काबू पा सके तथा भूकंप, बाढ़ जैसी समस्यायें आने पर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन बखूबी से कर सके। व्यवस्थापक आषू यादव नें आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सीमा यादव, इंदिरा यादव, आशू यादव, टीटू यादव, राजू यादव, राम मिलन यादव, संजीव यादव, डा0 केदार नाथ यादव, डा0 राजेन्द्र यादव आदि उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment