फरिहा/आजमगढ़। निजामाबाद तहसील क्षेत्र के सुराई गाँव के ग्रामीणों ने अपने गाँव के कोटेदार की शिकायत उपजिलाधिकारी निजामाबाद के यहाँ सैकड़ों बार प्रार्थना पत्र देकर किया मगर उपजिलाधिकारी द्वारा शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। वही ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शनिवार को कोटेदार द्वारा अपने कुछ खास लोगों को गल्ला का वितरण किया जारहा था । सूचना पाकर पहुंचे पात्रो को कोटेदार यह कह कर भागने लगा कि जिस तरह सरकार ने मिट्टी का तेल 1 लीटर किया है उसी तरह गल्ला भी अब देना बंद कर दिया। यह बात सुन सुराई गाँव निवासी दर्जनो महिलाओं व पुरुषों ने स्टाक एंव दर सूची लगाने की मांग करते हुये कोटेदार के खिलाफ नारे बाजी कर प्रदर्शन करने लगे नारे बाजी करते देख कोटेदार के हाथ पाँव फूलने लगा कि इसी बीच मौका पाकर कोटेदार मौके से फरार होगया समाचार लिखे जाने तक सैकड़ों ग्रामीण दुकान के सामने प्रदर्शन के लिए जमे रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment