.

मुबारकपुर : हर घर 2 मार्च तक मतदाता पर्ची पहुंचाए बीएलआें-एसडीएम सदर

शाहगढ़/आजमगढ़। विधान सभा चुनाव की प्रशासन स्तर पर तैयारियां जोरो शोर से चल रही हैं। इसी सिलसिले में ब्लाक मुख्यालय सठियांव के मीटिंग हाल में शनिवार को एसडीएम सदर दिवाकर सिंह ने बीएलओ और मातहत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। विधान सभा मुबारकपुर सीट पर मतदान आगामी 4 मार्च को होना है, जिसके लिए चुनाव आयोग ने सुरक्षित एवं सुविधाजनक मतदान कराने की दिशा में करीब करीब तैयारियां पूरी करली हैं। इसी सिलसिले में सठियांव ब्लाक के मीटिंग हाल में लगभग  210 बूथों पर मतदान को सुविधाजनक एवं सुरक्षित बनाने हुेत बीएलओ ट्रेनिंग करायी गयी, उसके बाद बैठक कर उपजिलाधिकारी सदर दिवाकर सिंह ने मौजूद बीएलओ को संबोधित करते हुये कहा कि विधान सभा मुबारकपुर के प्रत्येक मुहल्लों एवं गांवों के हर घर तक आगामी 2 मार्च तक मतदाता पर्ची पहुंचाना सुनिश्चित करें। साथ ही जो मतदाता बाहर हैं उनकी पर्चियां वापस ले ली जायें। मतदान करने हेतु मतदाता पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 विकल्प दिये गये हैं, जिनमें मुख्य रूप से आधार कार्ड, बैंक पासबुक, जॉब कार्ड, पैन कार्ड आदि हैं।मीटिंग में तहसीलदार रत्नेश तिवारी, कानूनगो हरिश्चन्द्र, विनय सिंह, लेखपाल कैलाश, श्रीकांत, सुधीर, सुनील चौधरी, बृजभान मौर्या, अनिल, बीएलओ रीता, सुमीता, संगीता, फूल कुमारी आदि मौजूद रहे।






Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment