ठेकमा/आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र के गयासपुर पाठनपुर गांव निवासी राजाराम की 2014 में हत्या हुई थी जिसमे गाँव के लोगो ने आक्रोशित होकर ठेकमा बजार में जाम लगा दिया था और जब पुलिस प्रशासन ने जाम हटाने का प्रयास किया था तो ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के ऊपर ईंट पत्थर आदि से हमला कर दिया था। जिसमे पुलिस की एक फायर विग्रेड की गाड़ी को भी फूंक दिया था इसके बाद पुलिस ने अपने विवेचना में काफी लोगो के नाम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। जिसमे कई लोगो के खिलाफ गिरफ़्तारी वारंट भी निकला । शुक्रवार की रात ठेकमा चौकी इंचार्ज मदन पटेल ने क्षेत्र के भगवानपुर निवासी नगीना यादव पुत्र नुसाफिर यादव व सिरपत चौहान पुत्र बिन्दा चौहान गाँव गोपालपुर को उनके घर से गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेजा गया। इस सम्बन्ध में बरदह थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार चौधरी ने बताया की इन लोगो के खिलाफ गिरफ़्तारी वारंट था जो रात में पकड़े गए हैं और इनको जेल भेज गया हैं। बाकि के लोगो की गिरफ़्तारी जल्द होगी। गिरफ्तार लोगों के विरूद्ध पहले का भी थाने मे धोखाधड़ी का भी मुकदमा पंजीकृत है और उसमे भी वह काफी दिनो से फरार चल रहे थे।
Blogger Comment
Facebook Comment