आजमगढ़ : अतरौलिया थाने की पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम क्षेत्रभ्रमण के दौरान शराब के अवैध कारोबार में लिप्त एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से पुलिस ने 25 लीटर शराब बरामद की है। अतरौलिया थाने की पुलिस ने शाम करीब 6.30 बजे क्षेत्र के ¨सहोरा गांव के समीप वाहन चे¨कग के दौरान 25 लीटर शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया सोनू पुत्र महेश भारती क्षेत्र के गौरारघुवर गांव का निवासी बताया गया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। वहीँ चुनावों को देखते हुए पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में शुक्रवार को कंधरापुर थाना क्षेत्र के रहने वाले तीन लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई। पाबंद किए गए लोगों में क्षेत्र के भोर्रा मकबूलपुर निवासी अरविद यादव, मोर्चा मुजफ्फरपुर निवासी अनीस अहमद तथा हरखूपुर ग्राम निवासी संजय सिंह शामिल बताए गए हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment