सगड़ी :आजमगढ़ : स्थानीय तहसील क्षेत्र के केशवपुर जंगल में बुधवार से जख्मी हाल में अजगर का बच्चा पड़ा हुआ है । जंगल में बन विभाग का कार्यालय है और कर्मचारी रहते हैं । ग्रामीणों के सूचना देने पर भी वन विभाग मौन साधे हुए है । बुधवार को जंगल में कुछ लोग जानवर चराने गए थे । जहां अजगर का 6 फुट का बच्चा जख्मी हालत में पड़ा हुआ था । किसी ने उसका मुंह ही कुचल दिया है । जिससे अजगर बुरी तरह से जख्मी हाल में पड़ा हुआ है । गुरूवार को केशोपुर के प्रधान मनोज सिंह ने वन विभाग के आफिस जाकर अजगर के घायल होने की सूचना दिया । सूचना देने के देर शाम तक वन विभाग गहरी नीद में सोया हुआ था ।मनोज सिंह, जगतपाल सिंह आदि ने बताया कि यह विभाग की लापरवाही का नतीजा है कि दो वर्षों में आधा दर्जन से ऊपर अजगर मारे जा चुके है ।
Blogger Comment
Facebook Comment