.

तीसरे दिन 31 पर्चे बिके, पांच प्रत्याशियों ने किया नामकंन,डीएम व एसपी लेते रहे जायाजा


आजमगढ़। विधान सभा सामान्य निर्वाचन के नामांकन के तीसरे दिन गुरूवार को विधान सभा अतरौलिया में त्रिलोक नाथ भाकपा से 1 सेट, रामधारी निर्दल 1 सेट, विधान सभा सदर से मंजय मौर्य जन अधिकर पार्टी से 2 सेट, विधान सभा गोपालपुर से चन्द्र मोहन राष्ट्रीय लोक दल पार्टी से 2 सेट, श्याम अवध जन अधिकार पार्टी द्वारा 2 सेट नाम निर्देशन पत्र खरीदा गया। इसके अलावा विधाान सभा गोपालपुर से कमला प्रसाद यादव द्वारा बसपा से नामांकन किया गया जिसके हाथ में नकद 40 हजार पत्नी के हाथ में नकद 5500 रू0, आश्रित के पास नकद रू0 9800/-, स्वंय के बचत खाता एसबीआई लखनऊ में रू0 2246/-, दुसरा बचत खाता यूबीआई सिंहपुर में रू0 7030/-, आश्रित के खाते में एसबीआई मुख्य शाखा में रू0 50000/-, स्वंय के नाम एलआई बीमा प्रथम में रू0 1 लाख, द्वितीय में 1 लाख, तृतीय में 3 लाख, चौथे में 1 लाख, पत्नी के नाम एचडीएफसी स्टैर्न्ड लाइफ रू0 50 हजार, स्वंय के पास र्स्कािर्पयों वाहन मूल्य 6 लाख, पत्नी के नाम स्विफ्ट कार अनुमानित लागत 5 लाख, सुपर स्पैलंडर रू0 35 हजार, टाटा मैजिक रू 2 लाख, सीडी डीलक्स रू0 25 हजार, स्वंय के पास 40 ग्राम सोना मूल्य रू0 1 लाख 8 हजार, पत्नी के पास 150 ग्राम सोना मूल्य रू0 4 लाख 20 हजार, चॉदी 2 कि0 मूल्य श्0 78 हजार, स्वंय के नाम बन्दुक, पिस्टल व राइफल, पत्नी के पास माउजर, आश्रित के पास पिस्टल चल सम्पत्ति है। और अचल सम्पत्ति में कृषि भूमि कुल रकबा 2466 हे0, स्वअर्जित सम्पत्ति बैठौली और सिंहपुर में है जिसकी क्रय के समय लागत रू0 4,25,000/- व 18 हजार वर्तमान चालू बाजार मूल्य रू0 17 लाख 45 हजार, गैर कृषि भूमि में ब्रिन्दावन लखनऊ में भूखण्ड 11/27 रकबा 372 वर्ग मी0 जिसकी क्रय के समय रू0 12 लाख 53 हजार, चालू बाजार मूल्य रू0 22 लाख, वाणिज्यिक भवन ग्राम सिंह पुर में 2540 वर्गफुट जिसकी क्रय करते समय लागत 2 लाख 37 हजार 575 रू0 और अनुमानित चालू बाजार मूल्य 11 लाख 50 हजार, आवासीय भूमि ग्राम मनिहा तहसील मेंहनगर में रकबा 318 कीमत 4 लाख 50 हजार, मुहल्ला सिधारी सदर में रकबा 42 कड़ी कीमत रू0 14 लाख 70 हजार, तथा इनकी शैक्षिक योग्यता एमए वर्ष 1984 डीएवी पीजी कालेज से है। समाजवादी पार्टी से नफीस अहमद द्वारा नामांकन किया गया जिनकी चल सम्पत्ति में नकद 3 लाख, बैंक खाता एचडीएफसी में रू0 9 लाख 64 हजार 490, आइसीआईसीआई बैंक खाता में 2 लाख 88 हजार 732, बैंक आॅफ इन्डिया में चुनाव खाता में 1 लाख 14 हजार 769, कम्पनियों में शेयर/डिवेंचर पहला एचडीएफसी में 6270, आरआईपीएल में 360, आरआईएल में 12537, आरपीएल 4281, एनर्जी में 13035 रू0, एसबीआई की आरडी रू0 11,596/-, पत्नी के एक्सीस बैंक के खाता में रू0 1 लाख 4 हजार 449, हीरो होण्डा स्पैन्डर स्वंय के नाम रू0 40 हजार, पिस्टल रू0 75 हजार, राइफल रू0 98 हजार, पत्नी के पास सोना 112 ग्राम मूल्य रू0 3 लाख 36 हजार, चॉदी के जेवर 500 ग्राम मूल्य 20 हजार तथा अचल सम्पत्ति में कृषिभूमि कुल क्षेत्रफल 02365 हे0 अनुमानित चालू बाजार मूल्य रू0 12 लाख, आवासीय भवन रहमत नगर पत्नी के नाम क्षे0 2440 वर्गफुट अनुमानित चालू बाजार मूल्य रू0 25 लाख, वर्तमान समय में उ0प्र0 भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड के अध्यक्ष हैं। शैक्षिक योग्यता एमए छात्रपति साहू जी महराज विश्वविद्यालय कानपूर है। विधान सभा मेंहनगर से कर्मवीर आजाद आल इन्डिया मजलिसे मुस्लिमीन 2 सेट में नाम निर्देशन पत्र खरीदा गया। विधान सभा लालगंज से बेचई सरोज समाजवादी पार्टी से नामांकन किया गया जिनकी चल सम्पत्ति में नकद स्वंय के पास रू0 50 हजार, पत्नी के पास रू0 20 हजार, एसबाई उ0प्र0 सचिवालय शाखा में रू0 6 लाख 27 हजार 404, इन्डियन ओवर सीज बैंक आजमगढ़ में रू0 97 हजार 392, पत्नी के बैंक खाते एसबीआई ठेकमा में रू0 75 हजार, पत्नी के नाम 5 वर्षीय एनएसी रू0 1 लाख 40 हजार, वाहन स्कार्पियो मूल्य 9 लाख, दुसरी र्स्क्पियों मूल्य 12 लाख, पत्नी के पास मोटर साईकिल रू0 45 हजार, स्वंय के पास 10 ग्राम सोना रू0 30 हजार, पत्नी के पास 30 ग्राम सोना मूल्य 90 हजार, 250 ग्राम चॉदी मूल्य 10 हजार, स्वंय के पास राइफल मूल्य रू0 80 हजार, रिवाल्वर व पिस्टल मूल्य 80 हजार, पिस्टल मूल्य 90 हजार, पत्नी के नाम डीबीबीएल गन मूल्य 30 हजार, पिस्टल मूल्य 90 हजार, अचल सम्पत्ति में कृषि भूमि स्वंय के नाम .46 एकड़, पत्नी के नाम 140 कड़ी स्वंय की सम्पत्ति की अनुमानित मुल्य 30 हजार, पत्नी के नाम भूमि का मूल्य 9 लाख तथा इनकी शैक्षिक योग्यता स्नातक है ये जन सेवा का कार्य करते है। विधान सभा दीदारगंज में कृष्ण कान्त यादव आल इण्डिया फॉरवर्ड ब्लाक से 1 सेट, रिजवाद भारती सर्वोदय पार्टी से 1 सेट नाम निर्देशन पत्र खरीदा गया। विधान सभा निजामाबाद से रामकेश यादव ने क्रांतिदल से 1 सेट, जयराम सोनकर निर्दल से 1 सेट,राज कुमार यादव निर्दल से 1 सेट, संदीप कुमार निर्दल से 3 सेट में नाम निर्देशन पत्र खरीदा गया। विधान सभा मुबारकपुर से अवनीश यादव पीस पार्टी से 2 सेट में नाम निर्देशन पत्र खरीदा गया। इसके अलावा समाजवादी पार्टी से अखिलेश यादव ने नामांकन किया गया। जिनकी चल सम्पत्ति में स्वंय के पास नकद 80 हजार, पत्नी के पास 50 हजार, आश्रित के पास 3 हजार, दूसरे आश्रित के पास रू0 2 हजार 500 सौ, बैंक खाता खुजिया यूबीआई में रू0 5 लाख, दूसरे खाता यूबीआई में रू0 5 लाख 52 हजार 642, तीसरा बैंक खाता काशी गोमती ग्रामीण बैंक सठियांव में रू0 20 हजार 701 , पत्नी का यूको बैंक खाता में रू0 2 हजार 500, यूनियन बैंक मुम्बई में रू0 2 हजार 500, अचल सम्पत्ति में कृषि भूमि ग्राम सुराई सदर में क्षेत्रफल 68.75 एयर अनुामानित चालू बाजार मूल्य 5 लाख 75 हजार है। तथा शैक्षिक योग्यता इण्टरमिडिएट टाउन इण्टर कालेज मुहम्दाबाद मऊ से है। ये समाज सेवा का कार्य करते है। इनके उपर थाना मुबारकपुर में धारा 147,149,436,427,440,504,506 आदि की धारायें लगायी गयी है। विधान सभा सगड़ी में ऋतु खरे निर्दल द्वारा 2 सेट, राधेश्याम यादव हमारी अपनी पार्टी से 2 सेट, राजेश कुमार बहुजन मुक्ति पार्टी से 2 सेट, अनुराग यादव ने नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी से 2 सेट, जयराम समाजवादी पार्टी से 3 सेट, विरेन्द्र यादव राष्ट्रीय बहुजन कांग्रेस पार्टी से 1 सेट, रमेश निषाद निर्दल से 1 सेट नामांकन पत्र खरीदा गया। भाजपा दीदारगजं से डा. कृष्णमुरारी विश्वकर्मा ने नामकंन किया,फूलपुर विधान सभा से सपा विधायक श्याम बहादुर सिंह यादव ने भी नामाकंन किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment