.

समाजवादी लोग फिर से सरकार बनाएंगे , चुनौतियाँ पहले भी स्वीकार रही है - नफीस अहमद

आजमगढ़। गोपालपुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी से नामांकन करने पहुंचे सीएम अखिलेश यादव के करीबी राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त नफीस अहमद ने दावा किया कि पार्टी में कोई विरोध नहीं है, समाजवादी पार्टी के लोग फिर से सरकार बनाने जा रहे हैं। गौरतलब है की नफीस के साथ नामांकन कराने स्वयं गोपालपुर विधानसभा के वर्तमान विधायक और मंत्री वसीम अहमद ने पहुच कर अपना पूरा समर्थन व्यक्त किया। सवाल के जवाब में नफीस ने पूर्व में हुए कुछ कार्यकर्ताओं के विरोध को भी सिरे से नकार दिया। उन्होंने दावा किया बड़े भाई वसीम जी ने हमेशा मुझे आगे बढ़ाया है और उनके आशिर्वाद और विधानसभा क्षेत्र में उनके द्वारा कराये गए विकास कार्यों के बल पर ही समाजवादी पार्टी जीत हासिल करेगी।  मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मेरा किसी ने कहीं विरोध नहीं किया। कुछ लोग वसीम भाई की मोहब्बत में नाराज जरूर थे। उन्हें मना लिया गया है। अब स्वयं ऊर्जा राज्य मंत्री वसीम अहमद ने भी मेरे सिर पर हाथ रख दिया है तो बाकी जो बचे हैं उन्हें भी मैं अपना चाहने वाला बना लूंगा। उन्होंने आगे कहा की मैं चुनाव पहली बार लड़ रहा हूं लेकिन चुनौतियां पहले भी स्वीकार कर चुका हूं और जीत हासिल की है। खुद को बाहरी कहने पर नफीस ने कहा की मैं इस जनपद में पैदा हुआ यही पला-बढ़ा और जब भी समाजवादी पार्टी ने आदेश दिया गोपालपुर समेत तमाम क्षेत्रों में मैंने काम किया।  नफीस ने दवा किया की मुख्यमंत्री अखिलेश के द्वारा प्रदेश और जनपद का अभूतपूर्व विकास कार्य ही हमारा प्रमुख मुद्दा है।  इस अवसर पर युवा सपा नेता परितोष त्रिपाठी ,एस के सत्येन, प्रवीन दिक्षित, अबू बकर आज़मी आदि के साथ सपा जिला इकाई के बड़े पदाधिकारी भी  मौजूद थे।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment