.

दीदारगंज: फिर आएगी अखिलेश सरकार,प्राथमिकता से होंगे विकास कार्य - आदिल शेख

नंदाव:आजमगढ: दीदारगंज विधानसभा के नंदाव मे क्षेत्रीय विधायक व सपा-कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी आदिल शेख के समर्थन में नुक्कड़ सभा का आयोजन हुआ। सभा में सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव व कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष हवलदार सिंह के नेतृत्व मे प्रदेश सरकार की उपलब्धियों और विकास को लेकर सरकार की नीतिया पर चर्चा की गयी। वक्ताओं ने कहा की मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिजली, पानी, यू पी 100 पुलिस सेवा और सड़क व्यवस्था आदि का कार्य किया गया है जो की सीधे प्रदेश के आम लोगों के हित में है । केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा गया की नोट बन्दी से आज गरीब आदमी बैंक के सामने  लाइन लगाने को मजबूर है, कितनी जाने चली गई पर प्रदेश की समाजवादी सरकार उन गरीब लोगों को मुआवजे देने का कार्य किया। दावा किया गया की आज उसी का परिणाम है जो जनता , सपा और कांग्रेस एक-दूसरे से कदम मिलाकर एक साथ अगली सरकार बनाने जा रही है। सभा को सम्बोधित करते हुए सपा प्रत्याशी विधायक आदिल शेख ने दीदारगंज क्षेत्र में उनके कराये गए विकास कार्यों को जहाँ गिनाया , वादा किया की अन्य शेष विकास कार्य एक बार फिर अखिलेश यादव की सरकार बनने के बाद प्राथमिकता से पूरे कराये जाएंगे।  इस अवसर पर रामअचल यादव, बिभूती सरोज, चुन्नू शेख, अमित कुमार, मुनीम शेख, निसार अहमद, फाजिल शेख, कमला पाठक, जुल्मी यादव, लोचन यादव, मनीष यादव, राकेश उर्फ कालू, पुर्व महाप्रधान रामनयन यादव आदि लोग उपस्थित थे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता रामआसरे चौहान ने किया।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment