.

मतदान के विभिन्न पहलुओं पर डीएम ने की गहन समीक्षा

आज़मगढ़ 12 फरवरी 2017 -- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 को शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष, पारदर्शी तथा भयमुक्त वातावरण में कराने के लिए कैम्प कार्यालय पर समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। उक्त बैठक में आगामी 4 मार्च 2017 को होने वाले विधान सभा चुनाव में मतदान के दिन किसी भी प्रकार की कमियां न रह जाये, इसके लिए उन्होने बिन्दूवार समीक्षा किया। समीक्षा के दौरान जनपद में स्थापित 3461 पोलिंग बूथों पर पानी, बिजली, रैम्प तथा शौचालय के सम्बन्ध में जानकारियां प्राप्त किया और जिन बूथों पर कमियां पायी गयी है। उन पर वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होने विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए बनायी गई टीमों लेखा टीम 10, सहायक व्यय प्रेक्षक 10, काॅल सेन्टर 10, स्वीप टीम 20, एमसीसी टीम 32, कन्ट्रोल रूम को हाईटेक बनाये रखने के लिए 24 घन्टे अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी के सम्बन्ध में, ईवीएम और विधान सभा आजमगढ़ में समस्त बूथों पर लगने वाले वीवीपैट की उपलब्धता, पीठासीन अधिकारियों/प्रथम मतदान अधिकारी के प्रशिक्षण के सम्बन्ध में , माइक्रो आब्जर्वर, वीडियो कैमरा/डिजिटल कैमरा, वेब कास्टिंग तथा सीसी कैमरा के उपलब्धता के सम्बन्ध में , आईटी अप्लीकेशन में  सुविधा, समाधान, बूथ मित्र, रूट चार्ट, बूथ डायरी, सेक्टर मजिस्ट्रेटों के लिए प्रशिक्षण, मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण, मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति, सेक्टर/जोनल/सुपर जोनल मजिस्ट्रेटों की तैनाती के सम्बन्ध में , मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण के सम्बन्ध में, पोलिंग पार्टीयों के डिस्पैच एवं रिसीट, स्ट्रांग रूम के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्राप्त किया, और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। समीक्षा के दौरान एसओसी सोमनाथ मिश्र ने अवगत कराया कि जनपद में 3461 पोलिंग बूथ बनाये गये है जिसके सापेक्ष 3981 वैलेट यूनिट एवं 3981 कन्ट्रोल यूनिट उपलब्ध है। इसके साथी ही वीवीपैट भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीके गुप्ता, एसओसी शोमनाथ मिश्र, सहायक निर्वाचन अधिकारी बृजेश श्रीवास्तव आदि सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थें। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment