आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी के निर्देश पर जनपद में चलाये जा रहे संघन वाहन चेकिंग अभियान के तहत रविवार को पुलिस ने विभिन्न कार्रवाई की। सिधारी थाने के प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार यादव को मुखबीर से सूचना मिली की एक अस्लहा तस्कर खेमउपुर में खङा है। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अपने टीम के साथ उक्त स्थान पर धमक पडे और मौके पर मौजूद अभियुक्त का पुलिस ने तलाशी लिया। उसके पास से एक तमंचा बरामद हुआ। पुलिस अभियुक्त को थाने लेकर चली गई। पूछताछ के दौरान पता चला कि पकड़ा गया अभियुक्त रितेश यादव पुत्र रामअवध यादव, निवासी- छतवारा थाना-सिधारी बताया गया है। उसके पास से एक अद्द कट्टा 315 बोर, एक अद्द जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। इसी क्रम में बिलरियागंज थानाध्यक्ष रामनरेश यादव को सूचना मिली की एक अभियुक्त अवैध शराब सप्लाई करने के लिए जा रहा है। सूचना मिलने पर बघैला गांव में पुलिस टीम धमक पड़ी और मौके से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। पकड़ गया अभियुक्त सब्लू पुत्र श्यामरूप, निवासी-राहुलनगर थाना-बिलरियागंज को 400 पाउच अवैध देशी शराब के साथ बघैला रोड से गिरफ्तार किया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment