आजमगढ़। नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण/मुख्य कोषाधिकारी श्रीनाथ सिंह कुशवाहा ने बताया कि विधान सभा समान्य निर्वाचन 2017 में विधानसभा चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय रजिस्टर के निरीक्षण का कार्यक्रम विधान सभावार निर्धारित कर दिया गया है। उन्होने बताया कि विधान सभा सगड़ी, मुबारकपुर, मेंहनगर, निजामाबाद तथा लालगंज के समस्त चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी अपने व्यय रजिस्टर का निरीक्षण 21 फरवरी प्रथम, 25 फरवरी को द्वितीय तथा 01 मार्च को तीसरी बार प्रात: 10.00 बजे सांय 5.00 बजे तक विकास भवन के सभागार में प्राधिकृत व्यक्ति द्वारा व्यय प्रेक्षक/निरीक्षक के लिए नामित अधिकारी के सामने रजिस्टर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार विधान सभा गोपालपुर, आजमगढ़, अतरौलिया, फूलपुर-पवई तथा दीदारगंज विधान सभा चुनाव में लड़ने वाले समस्त प्रत्याशी अपने व्यय रजिस्टर के निरीक्षण प्रथम बार 22 फरवरी, द्वितीय बार 26 फरवरी तथा तिसरी बार 2 मार्च को प्रात: 10.00 बजे सांय 5.00 बजे तक निर्धारित स्थल विकास भवन के सभागार में व्यय प्रेक्षक/निरीक्षक के लिए नामित अधिकारी के सामने रजिस्टर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। उन्होने बताया कि समय-सीमा के अन्दर निर्वाचन व्ययों का लेखा दाखिल करने में असफल रहने पर सम्बन्धित अ•यर्थी को निर्वाचन आयोग द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 10क के अधीन निरर्हित घोषित किया जा सकता है।
Blogger Comment
Facebook Comment