आजमगढ़। नारी शक्ति संस्थान के तत्वावधान में मंगलवार को नगर के रैदोपुर त्रिमूर्ति तिराहा स्थित सरदार भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव की प्रतिमा की साफ सफाई किया गया। साथ ही संस्थान की महिलाओं द्वारा नमन करते हुए शहीदों को श्रद्धाजंलि दी गयी। बता दें कि आजादी के दीवाने सरदार भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरू को ब्रिटिश न्यायालय द्वारा 14 फरवरी 1931 को फांसी की सजा मुकर्रर की गयी थी। इसके बाद अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ भारतीयों ने सड़कों पर उतरकर अपना आक्रोश दिखाया था। आजादी की लड़ाई में इन शहीदों का योगदान कभी भूलाया नहीं जा सकता। मंगलवार को नारी शक्ति संस्थान की सदस्यों ने प्रतिमा स्थल पर पहुंची और आजादी के दीवानों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई किया। इसके बाद सभी ने सरदार भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव की प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर उन्हें श्रद्धाजंलि दिया। इस दौरान नारी शक्तियां दो मिनट का मौन रखकर आजादी के दीवानों को शत शत नमन किया। संस्थान की अध्यक्ष डा. वन्दना द्विवेदी ने बताया कि हम पश्चिमी सभ्यता के प्रभाव में कहीं अपने उन शहीदो को भूल न जाये जिन्होंने आजादी के लिए सहर्ष फांसी पर झूल गये। सचिव डा. पूनम तिवारी ने कहा कि 14 फरवरी को जब हमारा युवा वैलेंटाइन डे मनाता है तो वह भूल जाता है कि आज के ही दिन हमारे तीनों शहीदों को फांसी की सजा सुनायी गयी थी। इसी को याद करने के लिए संस्था ने निर्णय लिया कि हम अपने युवाओं को जागरूक करने के लिए वैलेंटाइन डे न मनाकर अपने शहीदों को श्रद्धाजंलि देंगे। इस मौके पर संस्थान की संरक्षक नीलिमा श्रीवास्तव, विजय लक्ष्मी मिश्रा, कोषाध्यक्ष रश्मि डालमिया, उपाध्यक्ष अनामिका सिंह पालीवाल, महामंत्री अनिता द्विवेदी, डा. संचिता बनर्जी, सुधा तिवारी, पूनम सिंह, मिनाक्षी तिवारी, आभा अग्रवाल, अनिता खंडेलिया बबिता जसरासरिया, विनीता राय, मंजू श्रीवास्तव, डाली, रानी सिंह आदि नारी शक्तियां मौजूद रही।
Blogger Comment
Facebook Comment