.

अंतिम दिन भाजपा के 02 समेत 53 ने किया नामांकन , निर्दलियो की भरमार

आजमगढ़। छठवे चरण के नामांकन के आखिरी दिन निर्दलीय प्रत्याशियों ने जमकर नामांकन किया। इस दौरान भाजपा, एनसीपी और राष्टीय लोकदल निर्दलीयों सहित कुल 53 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। आखिरी दिन भी पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये थे।>मंगलवार को नामांकन के आखिरी दिन सबसे पहले भाजपा के अतरौलिया विधानसभा सीट से कन्हैया निषाद और सगड़ी विधानसभा सीट से देवेन्द्र सिंह ने अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसी तरह सगड़ी सीट से एनसीपी के पतिराज पाठक, सगड़ी से राष्टीय लोकदल से दयाशंकर भठ्ठ, दीदारगंज से नरेन्द्रनाथ लाल, मेंहनगर से रामदुलारे राम, मुबारकपुर से तेज बहादुर सिंह, गोपालपुर से चन्द्रमोहन, फूलपुर से रामसिंह यादव और दीदारगंज से रामसिंह ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। इसी प्रकार गोपालपुर से असंख्य पार्टी के अनिरूद्ध पासी, गोपालपुर से राष्टवादी जनवादी मंच से मुन्नालाल, अतरौलिया से फेडरल डेमोक्रेटिक पार्टी के रामकृपाल प्रजापति, भारतीय सुभाष सेना से लौटन हिन्द राजभर, राष्टीय महान गणतंन्त्र पार्टी के श्रवन निषाद, अलंकार समाज पार्टी से युदुनाथ यादव,निर्दल विदेशी, रामधारी यादव, फूलपुर-पवई से सर्व समाज पार्टी के घनश्याम जी, बहुजन मुक्ति पार्टी के मो0 मोज्जकीर, महान क्रान्ति दल के भानू प्रताप यादव, निर्दल प्रत्याशी अच्छेलाल क्रान्तिकारी, अबुसाद कुरैशी, निर्दल निसार अहमद, निजामबाद से महानक्रान्तिदल से राकेश यादव, सर्वसमाज जनता पार्टी के हरिदास यादव, निर्दल रामजकुमार यादव, दिनेश, बबलू, मुबारकपुर से बहुजन क्रान्ति पार्टी से कन्हैया कुमार राव, इस्लाम पार्टी से आफताब कमर अंसारी, निर्दल त्रिलाकी नाथ, रामधारी, लालगंज सीट से महामुक्ति के संदीप कुमार वनवासी, निर्दल रामचन्द्र, मंदराज, सुनीता, सदर से असंख्य समाज पार्टी के मु0 आरिफ अंसारी, राष्टीय जनवादी पार्टी से भोला, जनअधिकार पार्टी से मंजय मौर्या, निर्दल राजीव सिंह, दीदारगंज से जनशक्ति एकता पार्टी के सुखनयन, भारतीय सर्वोदय पार्टी से रिजवान आजमी, निर्दल शिवबचन, जितेन्द्र कुमार, सगड़ी से अपना दल (कृष्णा पटेल) के रणजीत सिंह, लोकदल के धनेष यादव, पिछड़ा वर्ग महापंचायत के अवधेश गौतम, राष्टवादी बहुजन कांग्रेस पार्टी के विरेन्द्र यादव, निर्दल लालजीत, मेंहनगर से यूपी रिपब्लिकन और पीस पार्टी के समर्थित कर्मवीर आजाद सहित 53 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment