सगड़ी/आजमगढ़। जीयनपुर थाने के अंतर्गत 100 नंबर पर मंगलवार को किसी ने दो बच्चों के अपहरण की सूचना दे दी। सूचना मिलने पर डायल 100 व जीयनपुर थाने की फोर्स घंटों खोजबीन कर परेशान रही, अंत में निष्कर्ष यह निकल कर आया की दोनों किशोरों ने एक बाइक सवार से लिफ्ट ली थी । विदित हो राजदेपुर में स्थित पोखरे पर दो बच्चे मछली मारने हुए आए थे जो सड़क पर खड़े होकर बाइक सवार से लिफ्ट लेकर लाटघाट तक गए जिस पर राजदेपुर बाजार के स्थानीय व्यक्ति द्वारा 100 नंबर पर सूचना दी गई कि बाइक सवार द्वारा दो बच्चों का अपहरण कर लिया गया है। जिसमें पुलिस घंटो मशक्कत करने के बाद पता चला कि भट्ठे पर काम करने वाले कामगार के दो पुत्र चंद्रिका 12 पुत्र संजू , लक्ष्मण 15 पुत्र संतोष मछली मारने हेतू पोखरे पर आए थे जहाँ से उन्होंने स्वयं एक बाइक सवार से लिफ्ट ली व लाटघाट तक गए अपहरण की सूचना मिलने पर पर पुलिस तत्परता दिखाते हुए बताये गये स्थान पर पहुंच गई। इसके बाद जब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि दोनों बच्चों ने बाइक सवार से लिप्ट लेकर लाटघाट गये थे। पुलिस घंटे भर में घटना के तह तक पहुच गयी व सभी ने राहत की साँस ली।
Blogger Comment
Facebook Comment