.

मुबारकपुर :नातिया कलाम में उमड़ा जनसैलाब,पांच लोगों को अजमेर शरीफ की यात्रा को चुना


मुबारकपुर/आजमगढ़: जावेद हसन अंसारी :  मुबारकपुर नगर के लाल चौक पुरानी बस्ती मोहल्ले में सब से विशाल भव्य नातिया प्रोग्राम जश्ने ईद मिलादुन्नबी ब्यादेगार स्व.हाजी मो यूनुस अंसारी साहब मरहूम महामंत्री अंजुमन अहले सुन्नत व अशरफि दारुल मोताला मुबारकपुर सम्पन हुआ। जिसको सुनने के लिए लोगों की भारी भीड़  रही और लोगों की सहूलत के लिए कमेटी ने सात स्थानों पर एलसीडी स्क्रीन लगवाई थी। इस ऐतेहासिक नातिया कलाम में कोरा अंदाजी से धार्मिक सवाल के उत्तर देने पर 2 लोगों को उमरा शरीफ व पांच लोगों को अजमेर शरीफ की यात्रा के लिए चुना गया। जिसमें प्रथम इनाम के रूप में अंजुमन मिल्लते इस्लामिया मोहल्ला पूरा सोफी को उमरा व जियारत हरमैन शरीफ सऊदी अरब की यात्रा के अंजुमन ने मुस्ताक अहमद बर्फ वाले पूरा सोफी जिनको यात्रा का पूरा खर्च देगी। दूसरा इनाम जनता से कोरा अंदाजी से पूरा रानी निवासी मौलाना अफरोज अहमद अंसारी पुत्र शरीफ अहमद को उमरा सऊदी के लिए, जनता में से पांच धार्मिक सवालों जवाब देने पर लोगों को इनाम अजमेर शरीफ की यात्रा का खर्च जिसमे हाजी मुख़्तार अत्तारी पूरा सोफी, हाजी जाबिर अंसारी अत्तारी पूरा खाजा, अबु होरैरा अंसारी खैराबाद,अहमद रजा खैराबाद,मो अहमद हसानुल्लाह मोहम्दाबाद गोहाना मऊ, हजारों में कोरा अंदाजी द्वारा एक मासूम लड़का ने पर्ची निकाल कर चुना। कार्यक्रम की सरपरस्ती हाजी शमशुल हक अंसारी लाल चौक, सदारत हाजी नसीम अहमद अंसारी लाल चौक, कार्यक्रम का नेतृत्व जामिया अशरफिया अरबी यूनिवर्सिटी मुबारकपुर के उस्ताद मौलाना नईमुद्दीन अजीजी साहब, हिमायत हाजी मो मजहर अंसारी महामंत्री अंजुमन अहले सुन्नत व अशरफि दारुल मोताला मुबारकपुर और संचालन प्रसिद्ध शायर अकरम जलालपुरी ने बखूबी अंजाम दिया। इस मौके पर अंजुमन मिल्लते इस्लामिया पूरा सोफी के कलाम सुनकर श्रोता झूम उठे। नातिया कलाम सुनकर मौजूद हजारों आशिकाने रसूल ने खूब नारे लगाये और अंजुमन मिल्लते इस्लामिया पर नोटों की बारिश खूब हुई। इस ऐतेहासिक नातिया प्रोग्राम में अंजुमन इस्लामिया,एखलाकिया, फैजाने अजीजी,मिल्लते इस्लामिया, फैजे आम,गुंचये हाशिमया पूरा सोफी, तंजीमें अदब कटरा, ताजदार हरम, तारीखुल इस्लाम मोहम्दाबाद गोहाना मऊ, तनवीरूल इस्लाम,गुलजार मुस्तफा, मज्लूमिया बड़ी अर्जेंटी, रहमानिया, गौसिया, रौनके इस्लाम और फैजाने मुस्तफा अंजुमने शामिल होकर इस्लाम धर्म के संस्थापक हजरत मोहम्मद मुस्तफा साहब की शान में नातिया कलाम पढ़ कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस मौके पर सेंट्रल पब्लिक स्कूल के संस्थापक अयाज अहमद खां, हाजी मो अशहद अंसारी, ई हाजी सुलेमान अख्तर अंसारी शम्सी, हाजी अब्दुल मुक्तदिर अंसारी पल्लू हाजी, हाजी महमूद नोमानी,धागा संघ के अध्यक्ष शमशाद अहमद, काजी मो आशिफ अंसारी,हाजी इफ़्तेखार अहमद अंसारी, हाजी अजीजुर रहमान सभासद, समेत बड़ी संख्या में जिम्मेदार लोग मौजूद रहे। इस ऐतेहासिक कार्यक्रम को सफल बनाने में लाल चौक कमेटी के जिम्मेदारों हाजी नुरुल हक अंसारी,शमीम अख्तर अंसारी उर्फ गुड्डु, बशीर आलम, अजहर दिलशेर,फैजान अहमद, जावेद अख्तर, ओबैदुर रहमान,समेत पूरी कमेटी लगी रही

नातिया पुरुग्राम में सभी अंजुमनों को इनाम से सम्मानित किया गया। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment